deltin55 Publish time 6 day(s) ago

Pawandeep Rajan Health Update: आईसीयू में एडमिट हैं इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन, सिंगर की टीम ने शेयर किया हेल्थ अपडेट


Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol Season 12) के विजेता गायक पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) बीते दिन कार दुर्घटना (Pawandeep Rajan Accident) का शिकार हो गए थे. वहीं अस्पताल के बिस्तर पर इलाज करा रहे गायक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद प्रशंसक चिंतित हो गए और अब उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच अब पवनदीप राजन की टीम ने सिंगर की हेल्थ अपडेट (Pawandeep Rajan Health Update)शेयर की हैं.

https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/06/6A6HiFwOqwyQMWbpiH8V.JPG

https://www.deltin51.com/url/picture/slot2138.jpg

दरअसल, पवनदीप राजन की टीम ने सिंगर के इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,"नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जब वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे. शुरुआत में उनका ऑपरेशन पास के एक अस्पताल में किया गया लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक बेहतर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्हें कई बड़े फ्रैक्चर और कुछ छोटी चोटें आई हैं".

https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_banners/d0b101004e159d33d348815a5d51acc0c1fb5e47ed00de1633b7886bd53b0851.jpg

अपनी बात को जारी रखते हुए पवनदीप राजन की टीम ने शेयर, "कल का दिन परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए बहुत मुश्किल और कष्टदायक था. पूरे दिन वह भयंकर दर्द और बेहोशी से जूझते रहे. हालांकि, बहुत सारी जांच और निदान के बाद, उन्हें शाम 7 बजे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया और वह फिलहाल मेडिकल आईसीयू में निगरानी में हैं. 3-4 दिन आराम करने के बाद बाकी फ्रैक्चर और चोटों के लिए उनका फिर से ऑपरेशन किया जाएगा. यह उनके सभी प्रशंसकों, परिवार, मित्रों और विश्वभर के शुभचिंतकों के बिना शर्त आशीर्वाद और समर्थन का ही परिणाम है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं. पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया".

आपको बता दें इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और गायक पवनदीप राजन सोमवार 5 मई 2025 को अहमदाबाद में सुबह करीब 3:40 बजे एक बड़ी कार दुर्घटना में घायल हो गए. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. गायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं. वीडियो में डॉक्टर सिंगर का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं.

https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/05/3NFlGxOnqtvB4P04Erf9.jpg

पवनदीप राजन ने साल 2021 में इंडियन आइडल का खिताब जीता. उन्होंने अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल टौरो और शनमुख प्रिया को हराया. गायक ने ट्रॉफी के साथ पुरस्कार राशि के रूप में 25 लाख रुपये अपने घर ले गए. उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप 2015 में द वॉयस इंडिया के विजेता भी थे. इंडियन आइडल 12 के दौरान, पवनदीप राजन का नाम उनकी सह-प्रतियोगी और फाइनलिस्ट अरुणिता के साथ जोड़ा गया. शो खत्म होने के बाद, दोनों ने कई म्यूज़िक वीडियो पर साथ काम करना जारी रखा. उन्होंने कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म भी किया.

Tags : Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal LIVE Singing | show Indian Idol Season 12 | Sony's Indian Idol Season 12

Read More:

Met Gala 2025: मेट गाला में Shah Rukh Khan और Diljit Dosanjh ने किया शानदार डेब्यू, कियारा-प्रियंका सहित इन सेलेब्स ने जीता दिल

Ajaz Khan Rape Case: रेप केस के बाद एजाज खान ने बंद किया अपना फोन, एक्टर की तलाश में जुटी पुलिस

Pawandeep Rajan Accident: Indian Idol Season 12 के विनर Pawandeep Rajan का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, हादसे में घायल हुए सिंगर
Pages: [1]
View full version: Pawandeep Rajan Health Update: आईसीयू में एडमिट हैं इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन, सिंगर की टीम ने शेयर किया हेल्थ अपडेट