deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

6 सुपर जोन में क्यों बंटा प्रेरणा स्थल? 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Prerna-Sthal-1766620326318-1769169012774_m.webp



जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी दिवस 2026 को लेकर बसंत कुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर शनिवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। शनिवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। उनके साथ ही प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य राजनीतिक हस्तियां और लगभग दस हजार लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए तीन हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एनएसजी कमांडो, स्नाइपर और खूफिया एजेंसियां भी सुरक्षा पर नजर रखेंगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रेरणा स्थल को कुल छह सुपर जोन और नौ जोन में बांटा गया है। फील्ड में कुल 3035 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पांच कम्पनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ भी तैनात रहेगी। छह पुलिस उपायुक्त, नौ अपर पुलिस उपायुक्त, 29 सहायक पुलिस आयुक्त भी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। इनके अलावा 101 इंस्पेक्टर और 940 दारोगा तैनात रहेंगे।

आपात स्थितियों से निपटने के लिए तीन बम निरोधक दस्ते, एक एंटी माइन टीम, पांच एंटी सैबोटाज चेक टीम, एक एटीएस टीम, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), स्नाइपर और एंट्री ड्रोन सिस्टम की एक एक टीम भी लगाई गई है। वायरलेस यूनिट, 126 होमगार्ड और लोकल इंटेलिजेंस की टीम भी प्रेरणा स्थल और उसके आसपास सक्रिय रहेगी। ड्यूटी को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई है और उनके प्वाइंट भी निर्धारित किए गए हैं।

अफवाह फैलाने वाले रडार पर: जेसीपी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके की सीसी कैमरे से मानिटरिंग की जाएगी। इसके लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से यातायात डायवर्जन पालन करने की भी अपील की है।
Pages: [1]
View full version: 6 सुपर जोन में क्यों बंटा प्रेरणा स्थल? 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com