cy520520 Publish time 3 hour(s) ago

इंदौर जैसी घटना का इंतजार कर रही पालिका? शामली में चार दिनों से लीक है पाइप लाइन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/C-297-1-MRT1073-452909-1769173837348-1769173875144_m.webp



जागरण संवाददाता, शामली। इंदौर में पेयजल में गंदा पानी मिलने के बाद पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। तभी से हर जगह एहतियात बरती जा रही है। बावजूद इसके शामली नगर पालिका की ओर से पानी की पाइप लाइन लीक होने के चौथे दिन भी ठीक नहीं कराई गई है। एक ओर लाइन लीक होने के कारण हजारों लीटर पानी नाली में जा रहा है, जबकि वर्षा होने के कारण मौके पर जलभराव हो गया। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि मौसम ठीक होते ही पाइप लाइन को सही कराया जाएगा।

करीब एक सप्ताह पहले झिंझाना रोड पर मुहल्ला काका नगर के बाहर पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। नगर पालिका की टीम की ओर से पाइप लाइन को ठीक कर दिया गया था, लेकिन गड्ढा सही से नहीं भरा गया था। इस कारण हाईवे पर वाहन चलने के दौरान पाइप लाइन पर दबाव पड़ा और लाइन फिर से टूट गई थी।

सोमवार को जल आपूर्ति बंद कर पाइपलाइन को ठीक किया गया। शाम तक पाइप लाइन ठीक कर दी गई थी, लेकिन मंगलवार शाम फिर से पाइप लाइन लीक हो गई। इस कारण मुख्य मार्ग पर जलभराव हो रहा है। पानी की पाइप लीक होने के कारण सड़क पर पानी भी मुख्य पाइप लाइन में जाने की आशंका है।

मंगलवार रात को लीक हुई पाइप लाइन को शुक्रवार देर रात तक भी ठीक नहीं कराया गया। इस कारण हजारों लीटर पानी नाली में बह रहा है। स्थानीय निवासी प्रमोद धीमान, साधु राम धीमान, विकास शर्मा, बिट्टू, सोनू शर्मा आदि आरोप है कि काका नगर के मुख्य द्वार के पास यह पाइपलाइन तीसरी बार लीक हुई है। बार-बार एक ही स्थान पर पाइप लीक होना जल निगम और पालिका के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

लोगों का कहना है कि पूर्व में की गई मरम्मत महज खानापूर्ति थी, जिसके कारण दबाव बढ़ते ही पाइप लाइन दोबारा फट गई। वहीं, नगर पालिका के अवर अभियंता हर्षित गर्ग ने बताया कि पाइप लाइन को ठीक करने के लिए मुजफ्फरनगर से गुरुवार को टीम आनी थी, लेकिन टीम नहीं आई। जल्द ही टीम को बुलाकर पाइप लाइन ठीक कराई जाएगी।

घरों में जा रहा गंदा पानी
पाइप लाइन फटने के कारण काका नगर और झिंझाना रोड के एक हिस्से में जलभराव की गंभीर स्थिति बन हो गई है। मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी असुविधा हो रही है। वहीं, अब वर्षा होने के कारण पाइप लाइन टूटने वाले स्थान पर जलभराव भी हो गया है।

इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीच में पाइप लाइन टूटने के कारण बैरियर लगाए गए थे, रात को चलने वाले बड़े वाहनों ने वह भी गिरा दिए। अधिक वाहन चलने के कारण मौके पर सड़क धंस गई है।


एक सप्ताह से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है। इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने में दिक्कत होती है और कभी-कभी पानी में भी कूड़ा आता है। -अमित शर्मा,

नगर पालिका कई बार पाइप लाइन को ठीक कर चुकी, फिर भी टूट जाती है। ऐसे में पालिका को इस पाइप लाइन को सही से ठीक करना चाहिए। घरों में गंदा पानी आएगा तो लोगों को गंभीर बीमारी भी हो सकती है। -चंद्रशेखर

झिंझाना रोड पर बीच सड़क में पाइप लाइन टूटने के कारण परेशानी बन रही है। आने-जाने वाले वाहनों को दिक्कत बनती है और दिनभर सड़क पर जलभराव रहता है। इस ओर पालिका का कोई ध्यान नहीं। -रविंद्र धीमान

नगर पालिका की ओर से मंगलवार को पाइप लाइन ठीक करने का दावा किया गया था, लेकिन पक्की सड़क न होने के कारण रात में बड़े वाहन चले जिस कारण दबाव में पाइप लाइन फिर से लीक हो गई। - शैंकी


Pages: [1]
View full version: इंदौर जैसी घटना का इंतजार कर रही पालिका? शामली में चार दिनों से लीक है पाइप लाइन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com