SSP Jammu ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, गणतंत्र दिवस पर महत्वपूर्ण-संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के निर्देश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/SSP-Jammu-Security-review-meeting-1769173772293_m.webpबैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण और सुचारु आयोजन को सुनिश्चित करना रहा।
जागरण संवाददाता, जम्मू। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में जिला पुलिस लाइन जम्मू में सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जोनल एसपी, एसपी आपरेशंस, एसडीपीओ, डीएसपी डीएआर, डीएसपी डीएसबी सहित जोनल एवं सेक्टर अधिकारी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण और सुचारु आयोजन को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में एसएसपी जम्मू ने गणतंत्र दिवस की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और उन्हें और इसे मजबूत बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी क्षेत्रों में सतर्कता और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से धार्मिक स्थलों,महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों, गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गश्त को बढ़ाने, विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती, रणनीतिक स्थानों पर औचक नाके लगाने तथा किसी भी राष्ट्रविरोधी, असामाजिक या शरारती तत्व की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह में जनसामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा सके।
अधिकारियों के बीच सुरक्षा को लेकर सक्रिय विचार-विमर्श हुआ और विभिन्न सुरक्षा उपायों पर चर्चा भी की गई।एसएसपी सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय, सहयोग और तालमेल पर विशेष बल दिया गया, ताकि जमीनी स्तर पर एक मजबूत और अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
Pages:
[1]