LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

आजादी के बाद पहली बार नहीं हुई सरस्वती पूजा, विधायक ने स्कूल गेट के सामने दिया धरना

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/C-353-1-RCH1794-424901-1769173496612_m.webp

विधायक ने स्कूल गेट के सामने दिया धरना



संवाद सूत्र, नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू)। प्रखंड के लेस्लीगंज बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया गया। इसकी सूचना मिलते ही पांकी के विधायक कुशवाहा डा शशिभूषण मेहता भड़क उठे। गुस्से में विधायक मध्य विद्यालय पहुंचे। देखा कि स्कूल का गेट बंद है।

विद्यालय में सरस्वती पूजा नहीं मनाए जाने को लेकर वे विद्यालय के गेट के सामने धरना पर बैठ गए। उन्होंने वहीं मां सरस्वती की तस्वीर मंगाकर पूजा अर्चना व भजन कीर्तन कराई। मौके पर विधायक ने शिक्षा विभाग के निदेशक, डीईओ व डीएसई से दूरभाष पर बात की।
आजादी से पहले हुई थी स्कूल की स्थापना

उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार व शिक्षकों को तत्काल यहां से हटाने की मांग की। विधायक ने कहा कि आजादी पूर्व 1872 में इस विद्यालय की स्थापना हुई। तब से लेकर अब तक प्रखंड मुख्यालय होने के कारण प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर बड़ी ही धूमधाम से पूजा होती चली आ रही थी।

बावजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने यहां पूजा की परंपरा को बंद करा दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर भी सवाल उठाया। बताया कि जाफर खान नामक व्यक्ति को नियम विरुद्ध समिति अध्यक्ष के रूप में रखा गया है।
विद्यालय प्रबंधन समिति भंग

मौके पर बीईईओ को तत्काल विद्यालय प्रबंधन समिति भंग करने का आदेश दिया। मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेहता, सुनील कुशवाहा, छोटेलाल सोनी, लाला प्रसाद यादव, प्रो.बच्चन ठाकुर, कमेश यादव, सुधीर तिवारी, दिलीप गोस्वामी, मंदीप मेहता, मोहन भागवत, बिजेंदर वर्मा, आनंद कुमार, कार्तिक उरांव समेत काफी लोग शामिल थे।
Pages: [1]
View full version: आजादी के बाद पहली बार नहीं हुई सरस्वती पूजा, विधायक ने स्कूल गेट के सामने दिया धरना

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com