cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

D.El.Ed Admission : डीएलएड में प्रवेश के लिए 36,396 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित, इस तिथि तक प्रवेश प्रक्रिया होगी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/DElEd-Admission-1769180788554_m.webp

D.El.Ed Admission डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित किया गया है।



राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। D.El.Ed Admission डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए पहले चरण में 36,396 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा भरे गए विकल्प के क्रम में संस्थान/कालेज का आवंटन किया गया। यह अभ्यर्थी आवंटित संस्थान में 30 जनवरी तक अभिलेखों का परीक्षण कराने के साथ प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा सकेंगे।

D.El.Ed Admission उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से प्रदेश की 2,39,500 सीटों के सापेक्ष काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश की कार्यवाही कराई जा रही है। दूसरे चरण में रिक्त सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थी नौ फरवरी से कालेज का विकल्प चुन सकेंगे।

D.El.Ed Admission डीएलएड संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल 1,24,230 छात्र-छात्राओं ने आनलाइन आवेदन किए थे। आवेदन के क्रम में पीएनपी सचिव ने आठ जनवरी को अभ्यर्थियों की स्टेट रैंक जारी की थी। इसके बाद स्टेट रैंक एक से 20,000 तक, फिर 20,001 से 70,000 तथा 70,001 से 1,24,230 के अभ्यर्थियों ने तीन चरणों में संस्थान के विकल्प भरे।

इसी क्रम में छात्र-छात्राओं को संस्थान आवंटित किया गया। पीएनपी के रजिस्ट्रार विपेन्द्र सिंह के अनुसार प्रथम चरण की प्रक्रिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 7185 एवं निजी संस्थानों की 29,211 सीटें मेरिट क्रम में आवंटित की गई हैं। जिन छात्र-छात्राओं को कालेज आवंटित किया गया है, उन्हें संबंधित कालेज में 30 जनवरी तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतिम राउंड में 13 फरवरी को कालेज आवंटन पूर्ण हो जाएगा। ये सभी अभ्यर्थी 21 फरवरी तक संबंधित संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करा सकेंगे।
Pages: [1]
View full version: D.El.Ed Admission : डीएलएड में प्रवेश के लिए 36,396 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित, इस तिथि तक प्रवेश प्रक्रिया होगी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com