यात्रीगण ध्यान दें! 24 से 30 जनवरी तक इन 11 एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगी सीटें, देखें पूरी लिस्ट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/train-1769179653693_m.webpफाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट की समस्या से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे ने 24 जनवरी से 30 जनवरी के बीच लंबी दूरी की 11 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है।(IRCTC)
रेलवे से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 02 ट्रेनों, रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली 03 ट्रेनों और खड़गपुर मंडल की 06 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। रेलवे का मानना है कि इस कदम से यात्रियों का सफर सुरक्षित हो सकेगा। (भारतीय रेल)
इन ट्रेनों में बढ़ेंगी सीटें (विस्तृत सूची) यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। (Indian rail)
चक्रधरपुर मंडल की ट्रेनें:
[*] 18107 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: 24, 25 और 26 जनवरी को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच।
[*] 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट: 24 और 25 जनवरी को एक नॉन-एसी चेयर कार कोच।
रांची मंडल की ट्रेनें:
[*] 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस: 24 जनवरी को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच।
[*] 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस: 24 जनवरी को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच।
[*] 18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस: 24 जनवरी को एक अतिरिक्त जनरल कोच।
हावड़ा और खड़गपुर रूट की ट्रेनें:
[*] 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 24 से 30 जनवरी तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच।
[*] 12883 संतरागाछी-पुरुलिया रूपसी बंगला एक्सप्रेस: 24 से 27 जनवरी तक एक नॉन-एसी चेयर कार कोच।
[*] 12884 पुरुलिया-संतरागाछी रूपसी बंगला एक्सप्रेस: 24 से 27 जनवरी तक एक नॉन-एसी चेयर कार कोच।
[*] 12885 शालीमार-भोजुडीह आरण्यक एक्सप्रेस: 24 और 26 जनवरी को एक जनरल कोच।
[*] 12886 भोजुडीह-शालीमार आरण्यक एक्सप्रेस: 24 और 26 जनवरी को एक जनरल कोच।
[*] 12827 हावड़ा-पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 25 जनवरी को एक नॉन-एसी चेयर कार कोच।
यात्रियों को होगा सीधा लाभ जनवरी के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों और शादियों के सीजन के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। अतिरिक्त कोच लगने से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा जिनकी टिकटें वेटिंग लिस्ट में हैं। (Indian rail) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन काउंटर के माध्यम से अपनी बर्थ की उपलब्धता की जांच कर लें। सफर से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर लें।(IRCTC)
Pages:
[1]