BDO कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोपित TMC विधायक के विरुद्ध अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी, EC ने दिए थे निर्देश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/mamata-(15)-1769184762598_m.webpBDO कार्यालय में तोडफोड़ के आरोपित TMC विधायक के विरुद्ध अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद फरक्का में बीडीओ कार्यालय में तोडफ़ोड़ की घटना में तृणमूल कांग्रेस विधायक मोनिरुल इस्लाम के विरुद्ध अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। आयोग ने मुर्शिदाबाद के जिला चुनाव अधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।
मोनिरुल पर गत 14 जनवरी को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की सुनवाई के दौरान अपने समर्थकों के साथ मिलकर बीडीओ कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने का आरोप है। तृणमूल विधायक का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ है, जिसमें वे एक सभा में यह कहते दिख रहे हैं कि एसआइआर के कारण अगर किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटा तो वह चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी की रीढ़ की हड्डी तोड़ देंगे, हालांकि उन्होंने उक्त अधिकारी का नाम नहीं लिया है। दैनिक जागरण ने इस वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है।
परिवहन सचिव को सुनवाई का नोटिस
बंगाल के परिवहन विभाग के सचिव सौमित्र मोहन को भी एसआइआर की सुनवाई का नोटिस मिला है। उन्हें आगामी रविवार को कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम कालेज में खोले गए सुनवाई केंद्र में जरुरी दस्तावेजों के साथ आने को कहा गया है। मालूम हो कि सौमित्र मोहन राजारहाट-न्यूटाउन विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं।
आज जारी होगी तार्किक विसंगतियों वाले व अनमैप्ड मतदाताओं की सूची
चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुए शनिवार को तार्किक विसंगतियों वाले एवं अनमैप्ड मतदाताओं की सूची जारी करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भवन, ब्लाक कार्यालय, वार्ड कार्यालय समेत विभिन्न जगहों पर सूची टांगी जाएगी। मालूम हो कि बंगाल में तार्किक विसंगतियों वाले मतदाताओं की संख्या 98,49,132 व अपमैप्ड मतदाताओं की संख्या 31,68,426 है।
तेलंगाना में हाईवे की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 की मौके पर ही मौत
Pages:
[1]