Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे से पहले GDA का एक्‍शन, ताल रिंग रोड पर अवैध प्लाटिंग बुलडोजर से की ध्वस्त

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/GDA-action--1769184660541_m.webp



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 26 जनवरी को प्रस्तावित ताल रिंग रोड के निरीक्षण से पहले गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार की देर शाम ताल रिंग रोड भाग-दो के अंतर्गत मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट की ओर बन रही लगभग 3.9 किलोमीटर लंबी दो लेन सड़क के किनारे चहारदीवारी बनाकर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण ने कार्रवाई की। बुलडोजर की मदद से प्रवर्तन टीम ने डेढ़ से ढाई फीट ऊंची बनाई गई सभी चहारदीवारी ध्वस्त कर दी।


कार्रवाई शुक्रवार शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर की गई। मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट के बीच लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बड़े पैमाने पर प्लाटिंग की जा रही थी, जिसपर जीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।


शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ताल रिंग रोड और रामगढ़ताल में चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान सहारा एस्टेट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग देख वे काफी नाराज हुए। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इससे पहले 19 जनवरी को विधायक विपिन सिंह के साथ निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर अनिल ढींगरा ने भी अवैध प्लाटिंग को तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे। उपाध्यक्ष के निर्देश पर सहायक अभियंता संजीव तिवारी, अवर अभियंता रोहित पाठक और दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जीडीए की प्रवर्तन टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने निरीक्षण के दौरान ताल रिंग रोड परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

खजांची और नकहा ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 की दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। उसी दिन शाम को या 27 जनवरी की सुबह वह रामगढ़ताल किनारे मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक निर्माणाधीन रिंग रोड का निरीक्षण करेंगे। 27 जनवरी को ही मुख्यमंत्री द्वारा खजांची और नकहा फ्लाइओवर का लोकार्पण भी संभावित है। 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बने खजांची ओवरब्रिज की कुल लंबाई 605 मीटर है। यह फ्लाइओवर जेल बाईपास को सीधे स्पोर्ट्स कॉलेज रोड से जोड़ता है।

इसके चालू होने से खजांची चौराहा, मेडिकल कालेज, पादरी बाजार और नेपाल बार्डर की ओर जाने वाले वाहनों को नया और सुगम मार्ग मिलेगा। वर्षों से जाम की समस्या झेल रहे इन इलाकों में यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

इसी तरह नकहा जंगल और मानीराम स्टेशन के बीच समपार संख्या 5ए पर बने नकहा ओवरब्रिज की लंबाई 1092 मीटर है। 152.19 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ओवरब्रिज का निर्माण भी अंतिम चरण में है। इसके शुरू होने से रेलवे समपार फाटक पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को निजात मिलेगी और शहर के उत्तरी हिस्से की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें- नरकटियागंज–गोरखपुर रेलखंड में पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों की जगी उम्मीद, सांसद ने उठाई मांग
Pages: [1]
View full version: सीएम योगी के गोरखपुर दौरे से पहले GDA का एक्‍शन, ताल रिंग रोड पर अवैध प्लाटिंग बुलडोजर से की ध्वस्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com