शताब्दीनगर में फायरिंग के आरोपित ट्रांसपोर्टर सुभाष शर्मा पर एक और FIR, महिला डॉक्टर से 25 लाख की ठगी का आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/download-1769184954070_m.webpजागरण संवाददाता, मेरठ। मकान खरीदवाने के नाम पर महिला चिकित्सक से 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले ट्रांसपोर्टर सुभाष शर्मा और उसके दो साथियों पर पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया। आरोपित पक्ष का कहना है कि 2022 में महिला डाक्टर के पति पर मुकदमा कराया था, जो कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त मुकदमे में समझौता कराने के लिए ही एफआइआर लिखाई गई है।
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बिजली बंबा स्थित गृहम कालोनी निवासी डा. हरमीत कौर ने बताया कि उनकी मुलाकात अंकित शर्मा से कालका कालेज में हुई थी, अंकित ने अपने भाई सुभाष शर्मा निवासी पंचवटी एंक्लेव शताब्दीनगर परतापुर से मिलवाया। सुभाष ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ प्रापर्टी की खरीद फरोख्त का भी काम करता है।
डा. कौर को सुभाष ने 25 लाख कीमत का एक मकान सेक्टर चार-बी शताब्दीनगरर में बिक्री का बताया। पीड़िता डा. कौर ने अंकित शर्मा और सुभाष के पार्टनर प्रताप मिश्रा के खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद अभी तक सुभाष शर्मा ने बैनामा नहीं कराया। न ही उक्त रकम वापस कर रहा है।
ठगी का मुकदमा दर्ज
पीड़िता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि सुभाष शर्मा पर हाल ही में मनीष शर्मा पर फायरिंग का मुकदमा दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट से स्टे लेने पर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के जमीनी विवाद में भी सुभाष शर्मा की धरपकड़ को उत्तराखंड पुलिस ने डेरा डाले रखा।
आरोपित प्रताप मिश्रा का कहना है कि हरमीत कौर को 20 लाख रुपये दिए थे। उसने पांच लाख सुभाष और छह लाख हमारे खाते में स्थानांतरण किए है। अभी तक 11 लाख बकाया चल रहे है। हरमीत के पति पर अमित राठी पर 2022 में केस भी दर्ज कराया था। उनका यह आरोप बेबुनियाद है।
Pages:
[1]