सीके नायडू ट्रॉफी: पहले ही दिन झारखंड ने बनाए 388 रन, कप्तान राजनदीप सिंह ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/rajandip-1769184225315_m.webpराजनदीप सिंह
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बोकारो के बीएसएल (BSL) क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले में मेजबान झारखंड ने मेहमान टीम मेघालय के खिलाफ पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान राजनदीप सिंह के दोहरे शतक और नकुल यादव की शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने 4 विकेट पर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।(CK Nayudu Trophy)
कप्तान राजनदीप सिंह का दोहरा प्रहार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम के लिए कप्तान राजनदीप सिंह ने नेतृत्व किया। उन्होंने मैदान के हर कोने में आकर्षक शॉट्स लगाए। राजनदीप ने अपनी मैराथन पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया और दिन का खेल खत्म होने तक 201 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
नकुल यादव का शानदार साथ राजनदीप की आक्रामक पारी ने झारखंड को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दूसरे छोर पर नकुल यादव ने कप्तान का बखूबी साथ निभाया। नकुल ने बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 113 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई बड़ी साझेदारी के कारण मेघालय के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते नजर आए।
मेघालय की बेबस गेंदबाजी मेघालय की ओर से गेंदबाज संतोष ने संघर्ष करते हुए 2 विकेट झटके, लेकिन टीम के अन्य गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह नाकाम रहे। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर झारखंड जिस स्थिति में है। टीम एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। मैच के दूसरे दिन भी झारखंड की नजरें राजनदीप सिंह के साथ मिलकर स्कोर को और अधिक चुनौतीपूर्ण बनाने पर होंगी।
मैच का संक्षिप्त स्कोर (पहले दिन का अंत)
झारखंड (पहली पारी): 388/4 (राजनदीप सिंह 201*, नकुल यादव 113)
मेघालय (गेंदबाजी): संतोष - 2 विकेट।
Pages:
[1]