Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

विजय चौक से इंडिया गेट तक के रास्ते रहेंगे बंद, गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/republic-day-1769185800932_m.webp

नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जम्मू कश्मीर की झांकी। ध्रुव कुमार



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले शनिवार को विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड की रिहर्सल के चलते मध्य इलाके में सख्त ट्रैफिक बंदोबस्त लागू किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि सुरक्षा और रिहर्सल की सुचारु व्यवस्था के लिए कई अहम सड़कों पर यातायात पूरी तरह नियंत्रित रहेगा।
इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह 10:15 बजे परेड रिहर्सल शुरू होगी, जो विजय चौक से कर्तव्य पथ होते हुए इंडिया गेट तक पहुंचेगी। इस दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर दोपहर 12:30 बजे तक किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। इसके अलावा रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ की ओर जाने वाला क्राॅस ट्रैफिक भी परेड समाप्त होने तक बंद रहेगा।
इंडिया गेट के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह सील

इसी अवधि में इंडिया गेट को भी सभी प्रकार के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ये पाबंदियां केवल रिहर्सल के समय के लिए होंगी, लेकिन आम लोगों को पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाने की ज़रूरत है, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं। अगर यात्रा टालना संभव न हो, तो वाहन चालक मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड, सिकंदरा रोड, फिरोज़शाह रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग और मोतीलाल नेहरू मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हवा में उड़ने वाले सभी उपकरणों पर प्रतिबंध

सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करते हुए राजधानी में एक फरवरी तक ड्रोन, यूएवी, पैरा-ग्लाइडर, हाट एयर बैलून समेत अन्य सब-कन्वेंशनल एरियल प्लेटफाॅर्म उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को देने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी संगठन के प्रमुख पन्नू के खिलाफ नई FIR, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में गड़बड़ी करने की दी धमकी
Pages: [1]
View full version: विजय चौक से इंडिया गेट तक के रास्ते रहेंगे बंद, गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com