deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

वीकेंड पर Snowfall देखने के लिए आ रहे हैं मसूरी, पुलिस का ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें घरों से

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Mussoori-Dehradun-traffic-plan-1769185154198_m.webp

Mussoorie Snowfall देहरादून पुलिस ने 24 से 26 जनवरी के लिए यातायात प्लान जारी किया है।



जागरण संवाददाता, देहरादून। Mussoorie Snowfall सप्ताहांत पर पड़ रही तीन छुट्टियों और मसूरी में हो रही बर्फबारी के चलते पर्यटन क्षेत्रों में भीड़ उमड़ने के आसार हैं। ऐसे में पुलिस ने 24 से 26 जनवरी तीन दिन के लिए यातायात प्लान जारी किया है।

पुलिस की ओर से ए, बी व सी प्लान जारी किया गया है। इसके अलावा डायवर्ट प्लान व पार्किंग भी बनाई गई हैं, ताकि वाहन सड़क किनारे न खड़े हों।
दून से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान
1. दिल्ली से रुड़की-सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान

[*]दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को रुड़की-सहारनपुर–मोहंड-आशारोड़ी–आइएसबीटी–शिमला बाईपास–सेंट ज्यूड्स चौक–बल्लुपुर चौक–गढ़ी कैंट तिराहा–अनारवाला तिराहा–जोहड़ी गांव–मसूरी रोड–कुठाल गेट से मसूरी भेजा जाएगा।

2. दिल्ली से हरिद्वार व ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट

[*]हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला–मोहकमपुर फ्लाईओवर–जोगीवाला-यू टर्न कैलाश अस्पताल-छह नंबर पुलिया-रिंग रोड-लाडपुर तिराहा–सहस्रधारा क्रासिंग–आइटी पार्क–किरशाली चौक–साईं मंदिर तिराहा–मसूरी डायवर्जन–कुठालगेट–मसूरी भेजा जाएगा।

शहर में दबाव की स्थिति में प्लान बी

[*]हरिद्वार–नेपाली फार्म तिराहा–भानियावाला तिराहा–एयरपोर्ट तिराहा–थानो रोड–महाराणा प्रताप चौक–लाडपुर तिराहा–सहस्रधारा क्रासिंग–आइटी पार्क–किरशाली चौक–साईं मंदिर तिराहा–मसूरी डायवर्जन–कुठालगेट–मसूरी भेजा जाएगा।

मसूरी से दिल्ली-सहारनपुर-रुड़की-ऋषिकेश-हरिद्वार-विकासनगर जाने के लिए रूट

[*]मसूरी–कुठाल गेट–ओल्ड राजपुर रोड–राजपुर-साईं मंदिर–किरशाली चौक–आइटी पार्क–तपोवन बाईपास रोड–नालापानी चौक–तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा–छह नंबर पुलिया-जोगीवाला से ऋषिकेश-हरिद्वार-आइएसबीटी की ओर जा सकेंगे ।

मसूरी में पार्किंग व क्षमता

[*]पिक्चर पैलेस: वाहन क्षमता 70 कार
[*]लंढौर रोड: वाहन क्षमता 60 कार
[*]कैंपटी टैक्सी स्टैंड: वाहन क्षमता 250 कार एवं 20 बस
[*]टाउन हाल के नीचे: वाहन क्षमता 70 कार एवं 100 दोपहिया
[*]किंग क्रेग: वाहन क्षमता 216 कार
[*]मसूरी स्थित समस्त होटल: वाहन क्षमता 1800 कार
[*]कंपनी गार्डन रोड पर: वाहन क्षमता 30 कार
[*]मैसानिक लाज बस अड्डा व पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड: वाहन क्षमता 15 कार
[*]विकास होटल पार्किंग कुलड़ी: वाहन क्षमता 20 कार
[*]गज्जी बैंड में सड़क किनारे: वाहन क्षमता 500 कार

मसूरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान
प्लान-ए

[*]मसूरी की तरफ आने वाले यातायात को किंग क्रेग से लाइब्रेरी व पिक्चर पैलेस की ओर सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा।
[*]मसूरी क्षेत्र में उपलब्ध पार्किंग क्षमता का 70 प्रतिशत उपयोग होने पर प्लान बी को लागू किया जाएगा।

प्लान-बी

[*]इस प्लान के अन्तर्गत पर्यटकों के वाहनों को किंग क्रेग पार्किंग में पार्क किया जाएगा, जहां से पर्यटकों को लोकल टैक्सी वाहन के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। आवश्यकतानुसार शटल सेवा के माध्यम से गंतव्य स्थल की ओर भेजा जाएगा।
[*]किंग क्रेग पार्किंग फुल होने की दशा में प्लान सी को लागू किया जाएगा।

प्लान-सी

[*]इस प्लान के अंतर्गत गज्जी बैंड से लोकल टैक्सी वाहन के माध्यम से पर्यटकों को उनके गंतव्य स्थल की ओर भेजा जाएगा

देहरादून शहर में ट्रैफिक प्लान

[*]राजपुर रोड पर यातायात दबाव होने पर मसूरी से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को साईं मंदिर तिराहा से आइटी पार्क की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
[*]सीएसडी तिराहा (निकट राजभवन) से दिलाराम चौक की ओर आने वाले यातायात को जोहड़ी गांव होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
[*]घंटाघर पर ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में ओरिएंट चौक-बुद्धा चौक व तहसील चौक से यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।

दून शहर के लिए पार्किंग व्यवस्था

[*]रेंजर्स ग्राउंड, निकट बुद्धा चौक: पार्किंग क्षमता 300 कार
[*]परेड ग्राउंड, निकट तिब्बती मार्केट: पार्किंग क्षमता 100 कार
[*]पुराना रोडवेज बस अड्डा निकट तहसील चौक: पार्किंग क्षमता 80 कार
[*]काबुल हाउस निकट सर्वे चौक: पार्किंग क्षमता 60 कार
[*]कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग: पार्किंग क्षमता 70 कार
[*]एमडीडीए पार्किंग निकट घंटाघर: पार्किंग क्षमता 300 कार
[*]राजीव गांधी कांप्लेक्स निकट तहसील चौक: पार्किंग क्षमता 400 कार

यहां रहेगी टीमें तैनात

[*]मसूरी डायवर्जन
[*]सेंट ज्यूड्स चौक
[*]ढाक पट्टी, ओल्ड राजपुर रोड
[*]आशारोड़ी
[*]कुठालगेट
[*]दूधली
[*]कृषाली चौक
[*]अनुराग चौक
[*]दिलाराम चौक
[*]महिन्द्रा चौक
[*]आराघर टी-जंक्शन
[*]कौलागढ़ चौक
[*]महाराणा प्रताप चौक
[*]सर्किट हाउस तिराहा
[*]सहस्रधारा क्रासिंग
[*]झाझरा
[*]जोगीवाला चौक
[*]बिधोली
[*]बंगाली कोठी चौक
[*]घंटाघर
[*]लालपुल
[*]बालासुन्दरी मंदिर तिराहा कैनाल रोड


यह भी पढ़ें- वर्षा और बर्फबारी के चलते बंद रहेंगे सभी School, आठ जिलों में घोषित किया गया है अवकाश

यह भी पढ़ें- Snowfall In Uttarakhand: चकराता में सीजन का पहला हिमपात, तस्वीरों में देखें बर्फबारी के मनमोहक नजारे

यह भी पढ़ें- Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में वर्ष 2026 का पहला हिमपात, माल रोड से धनोल्टी तक जमी बर्फ
Pages: [1]
View full version: वीकेंड पर Snowfall देखने के लिए आ रहे हैं मसूरी, पुलिस का ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें घरों से

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com