नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर सहित दो ने कूदकर बचाई जान; वीडियो हो रहा वायरल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/car-fire-1769190984424_m.webpसेक्टर- 25ए में शुक्रवार रात करीब नौ बजे यूटर्न पर चलती कार में अचानक आग लग गई। जागरण
जागरण संवाददाता,नोएडा। सेक्टर- 25ए में शुक्रवार रात करीब नौ बजे यूटर्न पर चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक और उनके साथी ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर अग्निशमन कर्मियों ने पहुंचकर आग को काबू किया।
पुलिस का कहना है कि मेरठ में हस्तिनापुर के राहुल शर्मा अपनी कार से साथी संग सेक्टर 18 जा रहे थे। अचानक चलती कार से धुआं निकलने पर चालक और उनके साथी को शक हो गया। दोनों ने जैसे गाड़ी रोकी तेज लपटों के साथ आग फैल गई।
यूटर्न के पास आग लगने के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। ऐसे में अन्य वाहनों के चालक वैकल्पिक रास्तों से होकर अपने गंतव्य की ओर गए। रात साढ़े दस बजे के करीब यातायात को सामान्य कर लिया गया। मौके पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस ने जली हुई कार को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करा दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर भी प्रसारित हो गया। चालक राहुल का कहना है कि कार में अहम दस्तावेज जल गए। अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि गाड़ी में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: दनकौर से आई बारात पर दादरी में जानलेवा हमला, 20 राउंड फायरिंग का आरोप; मारपीट में छह घायल
Pages:
[1]