अहमदाबाद के एक दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चला सघन तलाशी अभियान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/police-(3)-1769191616200_m.webpअहमदाबाद के एक दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी चला सघन तलाशी अभियान (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। अहमदाबाद के लगभग एक दर्जन स्कूलों को गुमनाम ईमेल मिले, जिनमें बम धमाकों की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने स्कूलों की गहन तलाशी ली, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। शुक्रवार सुबह मिली धमकियों से स्कूल और अभिभावक सहम गए, लेकिन बाद में पता चला कि ये धमकियां फर्जी थीं।
पुलिस ने बताया कि डीपीएस, आर्मी स्कूल और महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल सहित कई प्रमुख संस्थानों को बम धमाकों की धमकी भरे ईमेल मिले, जिनमें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलने के बाद बम रोधी दस्ते की मदद से व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन परिसर में कुछ भी नहीं मिला।
विशेष अभियान दल के पुलिस उपायुक्त राहुल त्रिपाठी ने कहा कि \“\“ये ईमेल फर्जी निकले हैं।\“\“धमकी भरे ईमेलों के कारण स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया। अभिभावकों से कहा गया कि वे अपने बच्चों को ले जाएं, क्योंकि परिसर की तलाशी ली जा रही थी।
शहर की साइबर अपराध शाखा एफआइआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू करेगी। पुलिस के अनुसार, ईमेल में कहा गया था कि दोपहर 1:11 बजे बम विस्फोट होगा। इसमें लिखा था कि \“\“मोदी-शाह खालिस्तान के दुश्मन हैं। अपने बच्चों को बचाएं। 26 जनवरी को स्कूलों में भारतीय तिरंगा न फहराएं। खालिस्तान-बांग्लादेश जिंदाबाद।
दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड लौटेगी, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 3-5°C गिरने की संभावना; पहाड़ों पर भारी बर्फबारी
Pages:
[1]