बसंत पंचमी पर जालौन में हुए कार्यक्रम, मदार साहब के आस्ताने पर लगा मेला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/basant-panchami-1769191888147_m.webpजागरण टीम, उरई। कालपी नगर में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मदार साहब बाबा के आस्ताने पर वसंत पंचमी पर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बच्चों के मुंडन कराए गए। गुंबद के प्रतीक चिह्न में श्रद्धालुओं ने रेवड़ियां चढ़ाईं और शेर को मलीदा चढ़ाकर उसका प्रसाद ग्रहण किया।
इसके अलावा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में भी हवन पूजन का आयोजन किया गया।
मेले में महिलाओं ने अपने-अपने बच्चों के मुंडन संस्कार को कराए। मेला कमेटी के लोगों ने बताता कि दरगाह के गुंबद पर लगा सफेद झंडा हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
मदार साहब बाबा ख्वाजा साहब से 500 वर्ष पहले अवतरित हुए थे। पूरे विश्व का भ्रमण करने के बाद उन्होंने मदारपुर को ही अपना अस्ताना बनाया। तभी हर वर्ष वसंत पंचमी के दिन मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान छोटे लाल निषाद, अमर सिंह चंदेल, मुजीब अंसारी, कुलदीप निषाद, सोबरन सिंह, मोतीलाल, देवेंद्र, कल्लन, प्रेमपाल ने व्यवस्था संभाली।
उरई : वसंत पंचमी पर 121 शिशुओं का पाटी पूजन का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हवन व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आचार्य अखिलेश दुबे ने संपन्न कराया। प्रांत संघ चालक भवानी भीम ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत शिक्षा दी जाती है।
यहां से निकले छात्र आदर्श और देशभक्ति युवा तैयार होते हैं। पूर्व सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा के द्वारा शिशु वाटिका का उद्घाटन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मनोज, जिला प्रचारक शिवजी, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र ने हवन बेदी पर बैठकर पूर्णाहुतियां देकर बच्चों के साथ मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य अतुल बाजपेयी अतिथियों का आभार जताया। गोविंद श्याम गुप्त व विद्यालय परिवार के सभी आचार्य व अभिभावक मौजूद रहे।
सरस्वती मंदिर में हुई पूजा
जालौन: वसंत पंचमी पर नगर के एक मात्र सरस्वती मंदिर में माता की विशेष पूजा अर्चना हवन का आयोजन किया गया। गुप्त नवरात्र के पांचवें दिन माता की विशेष आराधना के साथ आरती की गई।
पुजारी ह्रदय नारायण दीक्षित के नेतृत्व विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। एसबीडीएम इंटर कालेज, एमएलवी इंटर कालेज, आंनदीबाई हर्षे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, एनएसटी पब्लिक स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर में इस मौके पर हवन का आयोजन किया गया।
Pages:
[1]