रेडीमेड कपड़ों की आड़ में चल रहा था करोड़ों का फर्जीवाड़ा, SIT के हत्थे चढ़ा 17 करोड़ का चूना लगाने वाला अजमत खान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/gst-ki-chori-copy-1769191789028_m.webpपुलिस की गिरफ्त में आरोपित
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रेडीमेड कपड़ों के कारोबार के लिए फर्म पंजीकृत कराकर मसाले, स्पेयर पार्ट्स, अगरबत्ती का व्यवसाय दिखा फर्जी बिल ट्रेडिंग के जरिए करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले अजमत खान को एसआइटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 17 करोड़ तीन लाख 43452 रुपये की जीएसटी चोरी की थी। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
27 सितंबर 2025 को राज्यकर अधिकारी खंड-दो राजुल कुमार की ओर से मुगलपुरा थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बताया था कि केके इंटरनेशनल फर्म ने रेडीमेड कपड़ों का कारोबार दर्शाते हुए फर्जी बिलों के माध्यम से ट्रेडिंग दिखाई और बोगस फर्मों के जरिये इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) क्लेम किया।
जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2018-19 के दौरान फर्म ने बिना किसी वास्तविक माल की खरीद-फरोख्त के फर्जी बिलों के आधार पर आइटीसी क्लेम कर जीएसटी विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया। इस मामले में अजमत खान को नामजद आरोपित बनाया गया था।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने जांच एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार के नेतृत्व में गठित दस सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआइटी) को सौंप दी थी। शुक्रवार को एसआइटी में शामिल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने मुगलपुरा क्षेत्र के मुहल्ला कानून गोयान निवासी आरोपित अजमत खान को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने अपने नाम से एके इंटरनेशनल नामक फर्म बनाई थी। इसके लिए फर्जी किरायानामा तैयार कराया गया था। उसी दौरान जावेद उसके संपर्क में आया, जिसने कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच दिया।
जावेद ने ही उसे बिना माल की खरीद-फरोख्त किए फर्जी बिल तैयार कर आइटीसी क्लेम करने का तरीका बताया। फर्म रेडीमेड गारमेंट के नाम पर पंजीकृत थी, लेकिन उसने मसाले, स्पेयर पार्ट्स, अगरबत्ती आदि अन्य वस्तुओं का कारोबार दिखाकर बिल काटे और आइटीसी क्लेम कर जीएसटी विभाग को नुकसान पहुंचाया।
इससे पहले सिविल लाइंस और कोतवाली दर्ज जीएसटी चोरी के मामलों में पुलिस पांच अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी इखलाक, शाहजहांपुर निवासी इत्तेफाक आलम उर्फ दानिश कबाड़ी, दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी सुमित कुमार, पंजाब के सीए परविंदर और उत्तराखंड के जसपुर निवासी अरशद अली शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- नोटिस मिला क्या? मुरादाबाद के मतदाता तुरंत तैयार कर लें ये 4 कागज, वरना बूथ से खाली हाथ लौटेंगे
Pages:
[1]