cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

युवराज की मौत ने खोली सिस्टम की पोल: सेक्टर-150 में जिम्मेदारों की अनदेखी उजागर, आईजीआरएस से सांसद तक लगाई थी गुहार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Yuvraj-Mehta-1769080591523-1769197665776-1769197676717-1769197712851_m.webp

सेक्टर 150 में व्याप्त समस्याओं के समाधान को अधिकारियों के दरवाजा खटखटाते रहे स्थानीय लोग। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। साॅफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के बाद जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं। लोग पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सेक्टर 150 के लोगों का कहना है कि वह लगातार सेक्टर 150 में व्याप्त समस्याओं के समाधान को अधिकारियों के दरवाजा खटखटाते रहे।

आईजीआरएस पोर्टल पर भी मामले की शिकायत की गई, लेकिन किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। 27 अगस्त 2025 को समृद्धि लक्सुरिया एवेन्यू के निवासियों ने सेक्टर की साफ-सफाई न होने का आरोप लगाते हुए सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए नोएडा सीईओ से सड़क पर जेब्रा क्रासिंग व स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की थी।

निवासियों ने आरोप लगाया था कि मुख्य सड़क पर पैदल यात्रियों के लिए जेब्रा क्रासिंग नहीं है। बुजुर्गों व बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी होती है। तेज गति से दौड़ते वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत में खुली व टूटी नालियों व नालों का भी जिक्र निवासियों ने किया है। शिकायत का समाधान न होने पर सांसद महेश शर्मा ने भी सीईओ को पत्र भेजकर व्यवस्था दुरुस्त करने का अनुरोध किया था, लेकिन उसके बाद भी अधिकारी उदासीन बने रहे।

यह भी पढ़ें- नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर सहित दो ने कूदकर बचाई जान; वीडियो हो रहा वायरल
Pages: [1]
View full version: युवराज की मौत ने खोली सिस्टम की पोल: सेक्टर-150 में जिम्मेदारों की अनदेखी उजागर, आईजीआरएस से सांसद तक लगाई थी गुहार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com