deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

उन्नाव में तेज रफ्तार बाइक साइन बोर्ड से टकराई, ममेरे भाई समेत तीन युवकों की मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/three-died-(1)-1769197693927_m.webp



जागरण संवाददाता, उन्नाव। पुरवा-अचलगंज मार्ग पर पुरवा क्षेत्र के भूलेमऊ गांव स्थित लोन नदी मोड़ के पास देर रात 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही अपाचे बाइक लोक निर्माण विभाग द्वारा धीमी गति से चलने व मोड होने का संकेत देने वाले साइन बोर्ड से टकरा गई।

सड़क किनारे रखे सीमेंट के बोल्डर से तीनों के सिर टकरा गए। हेलमेट न लगा होने व सिर में गंभीर चोट से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बीघापुर क्षेत्र के अढौली गांव निवासी 31 वर्षीय अनुराग पाल पुत्र रमेश अपने ममेरे भाई बीघापुर के बैसनखेड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल व दोस्त 25 वर्षीय सौरभ निवासी तौरा पुरवा के साथ बाजीखेड़ा की ओर से रात करीब 11:45 बजे पुरवा की ओर आ रहे थे।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-24-at-1.13.45-AM-1769197587269.jpeg

लोन नदी मोड़ के पास बाइक साइन बोर्ड से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुरवा कोतवाल अमरनाथ में जीवित समझ तीनों को सीएचसी पुरवा पहुंचाया। जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

राहुल के मौसा के घर मोहनलालगंज लखनऊ में शुक्रवार को दिन में भंडारा था। दिन में समय न मिल पाने से तीनों रात में भंडारा में जा रहे थे। रात में वहीं रुकने व शनिवार को घर आने की योजना थी। स्वजन शव देख बेहाल हो गए। अनुराग की पत्नी ने तीन पहले ही बेटी को जन्म दिया था।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-24-at-1.13.46-AM-1769197596248.jpeg

अनुराग ट्रक चालक था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो अन्य भाई अजीत, अनूप व मां मुन्नी देवी बेहाल हैं। राहुल बुलडोजर चलाता था। उसकी मौत से मां रेनू व भाई रोहित बेहाल हैं। सौरभ दूध बेंचने का काम करता था। सौरभ की 28 अप्रैल को शादी है। स्वजन शव देख चीख पड़े।
Pages: [1]
View full version: उन्नाव में तेज रफ्तार बाइक साइन बोर्ड से टकराई, ममेरे भाई समेत तीन युवकों की मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com