Chikheang Publish time 3 hour(s) ago

इटावा बाल सुधार गृह से खिड़की तोड़कर दो किशोर फरार, एक पकड़ाया; दूसरे की तलाश जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/UP-Police-(1)-1769198348796_m.webp



जागरण संवादाता, इटावा। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कचौरा रोड जसोहन गांव में स्थित राजकीय बाल सुधार गृह से शुक्रवार रात नौ बजे अलग-अलग मामलों में निरुद्ध दो किशोरों के फरार होने से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल तलाश अभियान शुरू कर दिया।

दोनों किशोर कानपुर नगर के निवासी हैं और अलग-अलग मामलों में बाल सुधार गृह में निरुद्ध थे। दोनों ने सुधार गृह की खिड़की का एंगल तोड़कर भागने की साजिश रची और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक किशोर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपित था, जबकि दूसरा किशोर 16 जनवरी को चोरी के मामले में बाल सुधार गृह में दाखिल हुआ था।

देर रात पुलिस और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में चोरी के मामले में आरोपित एक किशोर को रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हालांकि, लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में निरुद्ध किशोर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस और जीआरपी की टीमों ने कई ट्रेनों की तलाशी ली और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों व आसपास के संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी है।

सिविल लाइंस थाना पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है, जबकि एक अन्य टीम संभावित ठिकानों की जांच के लिए कानपुर रवाना की गई है।

सीओ सिटी अभय नारायण ने बताया कि फरार किशोर की जल्द गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित पहलुओं पर काम किया जा रहा है। सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सुरक्षा में कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई।
Pages: [1]
View full version: इटावा बाल सुधार गृह से खिड़की तोड़कर दो किशोर फरार, एक पकड़ाया; दूसरे की तलाश जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com