cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Teacher Recruitment Counseling: 29334 भर्ती के शेष पदों पर काउंसलिंग शुरू, ये वसंत पंचमी याद रहेगी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Teacher-1769224662607_m.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2013 की गणित/विज्ञान विषय की 29,334 पदों की शिक्षक भर्ती में शेष पदों पर चयन के लिए काउंसलिंग वसंत पंचमी के दिन शुरू हुई। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण परिषद (सीमैट) प्रयागराज में अपने अभिलेखों को चेक कर फाइल में रखते हुए गाजीपुर के राजेश कुमार ने बताया कि यह वसंत पंचमी जीवन भर याद रहेगी, क्योंकि इस भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ने के बाद यह शुभ दिन आया है।

तीन दिन चलने वाली काउंसलिंग के पहले दिन मेरिट के क्रम में क्रमांक एक से 500 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 388 सम्मिलित हुए। इस शिक्षक भर्ती के शेष पदों पर नियुक्ति दिए जाने के लिए कई अध्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ी।

सुप्रीम कोर्ट के 29 जनवरी 2025 के आदेश पर उन 1501 अभ्यर्थियों को तीन दिन चलने वाली काउंसलिंग में मेरिट के क्रम में बुलाया गया है, जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 से पूर्व याचिकाएं लगाई थीं। इस अवधि के पूर्व याचिका दायर करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति दिए जाने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर मजार विवाद: इलाहाबाद हाई कोर्ट का यथास्थिति का आदेश, अपीलीय अधिकारी को जल्द सुनवाई का निर्देश

इस क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य स्तर का गुणांक (मेरिट) निर्धारित किया है, जिसके आधार पर काउंसलिंग आरंभ की गई है। इसके लिए परिषद में उप सचिव अजय प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परिषद सचिव की उपस्थिति में हुई काउंसलिंग में उप सचिव तथा परिषद के शैलेंद्र कुशवाहा, अरुण उपाध्याय व अन्य उपस्थित रहे। काउंसलिंग के दूसरे दूसरे दिन 24 जनवरी यानि शनिवार को क्रम संख्या 501 से 1000 तक तथा 25 जनवरी को क्रम संख्या 1001 से 1501 तक के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा।

इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए जिला आवंटित किया जाएगा। अनपुस्थित 112 व अपूर्ण अभिलेख वाले अभ्यर्थियों को एक मौका दिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: Teacher Recruitment Counseling: 29334 भर्ती के शेष पदों पर काउंसलिंग शुरू, ये वसंत पंचमी याद रहेगी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com