LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Odisha News: बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग, इलाज के लिए 300 किमी यात्रा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/thela--1769232327443_m.webp

पत्नी को साइकल ठेला पर ले जाता बुजुर्ग। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के संबलपुर जिले के 75 वर्षीय एक बुज़ुर्ग ने अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए उसे ठेला-रिक्शा पर बैठाकर 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। यह जानकारी सूत्रों से मिली है।

परिवहन की व्यवस्था के लिए पैसे न होने के कारण, इस बुज़ुर्ग ने हिम्मत और दृढ़ संकल्प का सहारा लेते हुए अपनी लकवाग्रस्त पत्नी को संबलपुर से कटक तक पैदल ही ले जाने का निर्णय लिया, ताकि उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

इस दंपत्ति की पहचान संबलपुर के गोलबाजार क्षेत्र के मोडीपड़ा निवासी बाबू लोहार और उनकी पत्नी ज्योति लोहार के रूप में हुई है। लगभग 70 वर्षीय ज्योति लोहार को लकवे का दौरा पड़ा था और उनका इलाज संबलपुर के एक अस्पताल में चल रहा था।

डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन परिवार के पास वाहन किराए पर लेने के लिए पर्याप्त धन नहीं था।

कोई और विकल्प न होने पर, बाबू लोहार ने अपनी पत्नी को हाथ से खींचे जाने वाले ठेले पर बैठाया और पैदल ही इस बेहद थकाऊ यात्रा पर निकल पड़े।कटक में इलाज के बाद, दंपति ने संबलपुर लौटने की यात्रा शुरू की, तभी एक और हादसा हो गया।

चौद्वार के पास एक अज्ञात वाहन ने ठेला-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे बुज़ुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें टांगी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज दिया गया, इसके बाद दंपति ने फिर से संबलपुर लौटने की यात्रा शुरू की और एक बार फिर ठेला खुद ही खींचते रहे।

अक्सर उपेक्षा और संवेदनहीनता से भरे समय में, इस बुज़ुर्ग दंपति का संघर्ष निस्वार्थ प्रेम और त्याग का एक दुर्लभ और भावुक उदाहरण बनकर सामने आया है।

“हम संबलपुर लौटेंगे। बिकास सर (स्वास्थ्य केंद्र के आईसीयू में तैनात डॉक्टर) वहां मौजूद थे और उन्होंने हमारी बहुत मदद की। उन्होंने इतनी सहायता की, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे पास जो थोड़ा-बहुत पैसा था, उसमें भी उन्होंने आर्थिक सहयोग किया। भगवान जगन्नाथ उन पर अपनी कृपा बनाए रखें।“ बाबू लोहार ने यह बात स्थानीय एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कही है।
Pages: [1]
View full version: Odisha News: बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग, इलाज के लिए 300 किमी यात्रा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com