BSEB DELED 2026: बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने की आज लास्ट डेट, जल्द कर लें अप्लाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/bihar--1769232640464_m.webpBSEB DELED 2026: जल्द करें आवेदन।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने का उम्मीदवारों के पास आज यानी 24 जनवरी को आखिरी मौका है। जो उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। वे उम्मीदवार केवल आज यानी 24 जनवरी तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर आवेदन करने का उम्मीदवारों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आज ही आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें।
BSEB DELED 2026: इन स्टेप्स से खुद भर सकते हैं फॉर्म
डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां फॉर्म भरने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके उम्मीदवार आसान से अपना फॉर्म भर सकते हैं।
[*]डीएलएड फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
[*]अब वेबसाइट के होमपेज पर \“Register New Candidate\“ पर क्लिक करें।
[*]इसके बाद \“Bihar BSEB DELED Online Form 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
[*]लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी को ध्यान से दर्ज कर लें।
[*]इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
[*]फॉर्म भरने के बाद दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से जांच लें।
[*]अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
आवेदन करने के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
डीएलएड की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च माध्यम (+2) या इसके समकक्ष कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित की गई है।
परीक्षा शुल्क
आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतना करना होगा। सामान्य, ओबीसी, बीसी, ईबीसी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 960 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये निर्धारित है।
यह भी पढ़ें: UPPSC Mains Admit Card 2026: यूपीपीएससी आरओ एआरओ मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा
Pages:
[1]