महराजगंज में नोटों की गड्डी प्रकरण में भाजपा नेता ने चार पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/GKP_Police-1769233728842_m.webpतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज। जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और पांच दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए नोटों के बंडल वाले वीडियो से जुड़े मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। इस प्रकरण में भाजपा नेता गौतम तिवारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, फ्राड और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजीव नगर निवासी भाजपा के जिलामंत्री गौतम तिवारी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है, कि कोल्हुई क्षेत्र के लालपुर निवासी अरविन्द पासवान ने स्वयं को जमीन मालिक बताकर निचलौल तहसील क्षेत्र में सस्ते दामों पर बड़े भूखंड उपलब्ध कराने का झांसा दिया। भरोसा दिलाने के बाद उसने अपने सहयोगियों राजेश गौड़, ठाकुर प्रसाद गुप्ता और अवनेश सिंह के साथ मिलकर सौदे को अंतिम रूप देने की बात कही।
आरोपितों ने बताया था, कि जमीन का बैनामा करीब 2.40 करोड़ रुपये में कराया जाएगा, जिसमें 1.35 करोड़ रुपये बतौर एडवांस देने की शर्त रखी गई। इस पर गौतम तिवारी ने अपने परिचितों और शुभचिंतकों से सहयोग लेकर अलग-अलग तिथियों में कुल 1.35 करोड़ रुपये आरोपितों को दे दिए।
शेष रकम रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई तो प्रार्थी को संदेह हुआ। इस पर उन्होंने वाराणसी जाकर कथित भूखंड मालिकों से संपर्क किया, जहां जमीन बिकने से साफ इनकार कर दिया गया और पूरा मामला धोखाधड़ी का बताया गया।
यह भी पढ़ें- महराजगंज में जेट्रोफा का फल खाने से चार बच्चों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
इसके बाद जब गौतम तिवारी ने रुपये वापस मांगे तो आरोप है, कि 10 दिसंबर 2025 को एक सुनसान कमरे में ले जाकर उन्हें डराया-धमकाया गया और नोटों के बंडल के साथ वीडियो बना लिया गया और पुन: रुपयों की मांग करने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी गई। इधर 18 जनवरी को गौतम तिवारी का नोटों के बंडल के साथ एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो हड़कंप मच गया। पहले उन्होंने अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात कही, बाद में उस वीडियो को एआई से बना फर्जी वीडियो बताया।
सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि भाजपा के जिलामंत्री गौतम तिवारी की तहरीर पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी अरविंद पासवान, राजेश गौड़, ठाकुर प्रसाद गुप्ता और अवनेश सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Pages:
[1]