Delhi Firing Incident: शाहदरा में कैफे के बाहर कर्ज के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार
Delhi Firing Incident: दिल्ली के शाहदरा इलाके में मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे के बाहर शुक्रवार रात फैजान नाम के 24 वर्षीय युवक को कई गोलियां मारी गईं, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी बाप-बेटे की जोड़ी ने की, जिसका मकसद बकाया कर्ज को लेकर विवाद होना माना जा रहा है।पीड़ित और घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “आज रात 11:28 बजे पुलिस स्टेशन वेलकम में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर मौजपुर स्थित ‘मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे’ के बाहर एक घायल व्यक्ति मिला, जिसकी पहचान फैजान उर्फ फैजी (24 वर्ष), पुत्र सेहरोज आलम, निवासी जेएमसी वेलकम के रूप में हुई। उसे तुरंत GTB अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”
पुलिस ने आगे कहा, “फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। पुलिस स्टेशन वेलकम में धारा 103(1) BNS और धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल तैनात किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।“
संबंधित खबरें
Amrit Udyan: दिल्ली में पर्यटकों के लिए खुला अमृत उद्यान, जानें सभी जरूरी डिटेल्स अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 10:58 AM
Punjab Police Bust: गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी संगठन BKI मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 2.5 किलो RDX बरामद अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 10:03 AM
Delhi NCR Weather: दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण से मिली राहत, AQI 264 किया गया दर्ज, IMD ने कोहरे और ठंडे दिनों का लगाया पुर्वानुमान अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 9:24 AM
मृतक फैजान के भाई ने दी जानकारी
इसी बीच, हमले की क्रूरता का जिक्र करते हुए मृतक के भाई ने कहा, “मेरे भाई को तीन गोलियां लगीं, लेकिन पुलिस का कहना है कि दो गोलियां चलाई गईं। एक गोली उसके सिर में लगी और आर-पार हो गई। दो गोलियां उसकी छाती में लगीं। उसे शायद चाकू भी मारा गया था। उसके हाथों पर कट के निशान थे, इसलिए उसने काफी संघर्ष किया होगा।“
दुखद घटना से पहले की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया, “फैजान एक बहुत ही सीधा-सादा आदमी था और उसने कर्ज लिया था। जब वह कर्ज नहीं चुका पाया, तो बाप-बेटे हमारे घर आए और मारपीट करने लगे। हमने भजनपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।“
दोनों आरोपी फरार
निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा, “हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। हम चाहते हैं कि बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि वे फरार हैं।“
यह भी पढ़ें: Gurgaon Cyber Fraud: ठग ने एयरलाइन क्रू, वकील और पुलिसकर्मी बनकर लगाया चूना, एक व्यक्ति से 4 साल में ऐंठे ₹6.3 करोड़
Pages:
[1]