Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Amrit Udyan: दिल्ली में पर्यटकों के लिए खुला अमृत उद्यान, जानें सभी जरूरी डिटेल्स

क्या आप कभी राष्ट्रपति भवन की भव्यता और ऐतिहासिक माहौल को करीब से देखना चाहते हैं? अगर हां, तो अब वह मौका आ गया है जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन का ‘अमृत उद्यान’ (Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan) अब आम जनता के लिए खुलेगा। यह उद्यान न केवल हरियाली और शांति का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी सामने लाता है।3 फरवरी से 31 मार्च तक आप इस उद्यान की सैर कर सकते हैं और इसकी भव्यता का आनंद ले सकते हैं।



उद्यान में घूमते हुए आप वहां की खूबसूरत नक्काशी, सजावट, फूलों की विविधता और शांत वातावरण का अनुभव करेंगे। यह अनुभव न केवल दिल को सुकून देगा, बल्कि भारत के राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक और आधुनिक महत्व को करीब से जानने का अवसर भी प्रदान करेगा। यह विजिट पूरी तरह से मुफ्त है और सभी उम्र के लोगों के लिए खुला है।



विजिट का समय और छुट्टियां




संबंधित खबरें
सिगरेट लाने के लिए मजबूर किया गया, लोहे की छड़ों से पीटा गया, बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज में जूनियर्स से की गई खौफनाक रैगिंग अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 12:26 PM
इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी की वजह से पति कमाने में असमर्थ तो नहीं मिलेगा भरण-पोषण अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 11:50 AM
Delhi Firing Incident: शाहदरा में कैफे के बाहर कर्ज के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 10:44 AM

अमृत उद्यान सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा, और अंतिम एंट्री 5:15 बजे तक होगी। रखरखाव के कारण उद्यान हर सोमवार बंद रहेगा, वहीं 4 मार्च को होली के दिन भी यह बंद रहेगा। अच्छी खबर यह है कि उद्यान में सभी विजिटर्स के लिए एंट्री फ्री है।



बुकिंग कैसे करें?



आप अपना स्लॉट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं:



[*]ऑनलाइन: आधिकारिक वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर विजिट बुक करें।
[*]ऑफलाइन: गेट नंबर 35 पर मौजूद सेल्फ-सर्विस कियोस्क से पास प्राप्त कर सकते हैं।




शटल बस सेवा की सुविधा



आने-जाने के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा उपलब्ध है।



[*]समय: सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
[*]फ्रीक्वेंसी: हर 30 मिनट में
[*]पहचान: ‘Shuttle Service for Amrit Udyan’ लिखा बैनर




अंदर क्या ले जा सकते हैं?



सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, केवल कुछ जरूरी वस्तुएं ही अंदर ले जाने की अनुमति है:



[*]मोबाइल फोन
[*]इलेक्ट्रॉनिक चाबी
[*]पर्स और हैंडबैग
[*]पानी की बोतल
[*]बच्चों की दूध की बोतल
[*]छाता




अंतिम टिप



थोड़ी सी योजना और सही समय के साथ आप अमृत उद्यान की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं और राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक माहौल का अनुभव कर सकते हैं।



Delhi Firing Incident: शाहदरा में कैफे के बाहर कर्ज के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार
Pages: [1]
View full version: Amrit Udyan: दिल्ली में पर्यटकों के लिए खुला अमृत उद्यान, जानें सभी जरूरी डिटेल्स

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com