जालंधर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से खड़ी बोलेरो पिकअप पलटी, बड़ा हादसा टला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Jalandhar_-accident_news-1769238584789_m.webpतेज रफ्तार कार की टक्कर से खड़ी बोलेरो पिकअप पलटी।
संवाद सहयोगी, जालंधर। शहर की बस्ती बावा खेल के अधीन आते आधी खुई के पास कार में टक्कर से बोलेरो पिकअप पलट गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि उनकी बोलेरो पिकअप गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी। इस दौरान लेंसर गाड़ी पीछे से तेज रफ्तार से आई और गाड़ी में टक्कर मार दी। इस कारण बोलेरो पिकअप गाड़ी सड़क पर पलट गई और सामान बिखर गया।
कार चालक एक ब्राडबैंड कंपनी के बताए जा रहे हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और वे दोबारा वापस आने का कहकर चले गए। कार चालकों के मालिक आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Pages:
[1]