cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

कटिहार में अब शान से होगी गरीब बेटियों की शादी, 19.50 करोड़ की लागत से बनेंगे 39 कन्या विवाह मंडप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Marriage-Garden-1769238783753_m.webp

कटिहार के 39 पंचायतों में बनेंगे विवाह मंडप। फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, कटिहार। अमीर अपनी बेटी के ब्याह में संसाधन खरीद लेते हैं पर गरीब संसाधन की चिंता में मन मसोस रह जाता है। अमीर की हो या गरीब की, बेटी सिर्फ बेटी होती है।

शान व सम्मान से बेटी की विदाई हर पिता की लालसा व सपना होता है। गरीबों की इस मानसिक वेदना से आजादी और उनके सपने को जीवंत तथा पंख लगाने की कवायद शुरु हुई है। जिले के 39 पंचायत में सरकारी स्तर से कन्या विवाह मंडप बनेगा।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तरह सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत पहले चरण में इन 39 कन्या विवाह मंडप के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा निर्माण प्रक्रिया तेज कर दी गई है। यह ग्रामीणों के लिए सहजता से उपलब्ध होगा.
19.50 करोड़ की लागत से बनेगा 39 विवाह मंडप

कन्या विवाह मंडप का निर्माण जिला पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाएगा। प्रत्येक विवाह मंडप का निर्माण 30 डिसमिल जमीन पर किया जाएगा। जिस पर 50-50 लाख रुपये की लागत आएगी। इन 39 विवाह भवनों के निर्माण पर कुल 19.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत सर्वाधिक विवाह मंडप बारसोई और आजमनगर प्रखंड में बनाए जाएंगे।
इन पंचायत में विवाह मंडल निर्माण की प्रक्रिया शुरू

राजस्व विभाग द्वारा सरकारी जमीन उपलब्ध होने के साथ कागजी प्रक्रिया तेज हो गयी है। इसमें सर्वाधिक बारसोई प्रखंड में 11 पंचायत यथा बांसगांव, बेलवा, चापाखोर, धर्मपुर, कमरौल, कर्णपुर, लगुआ दासग्राम, लहगरिया, महेशपुर, शिकारपुर, ईमादपुर में बनेगा। आजमनगर के दस पंचायत यथा अमरसिंहपुर, बघौड़ा, दनिंहा, सालमारी, जलकी, महेशपुर, मुकुरिया, निमौल, पिढ़ाल। बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय, सिक्कट, पूर्वी बारीनगर, बैसागोविंदपुर में निर्माण होना है। बलरामपुर प्रखंड के फतेहपुर, डंडखोरा प्रखंड के सौरिया, फलका प्रखंड के हथवारा, हसनगंज के बलुआ, कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर, भटवारा, बासगाढ़, रौतारा, मकदमपुर, कदवा प्रखंड के मधाईपुर, मनिहारी प्रखंड के धुरियाही, माेहनपुर, मनसाही प्रखंड के मोहनपुर, प्राणपुर प्रखंड के केहुनिया व केवाला पंचायत में कन्या विवाह मंडप का निर्माण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- बिहार में भैंस पालन पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी, मजदूर की जगह मालिक बनने का मौका

यह भी पढ़ें- कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर PM मोदी का नमन; शेयर किया पुराना भाषण, CM नीतीश बोले- वो सच्चे ‘जननायक’
Pages: [1]
View full version: कटिहार में अब शान से होगी गरीब बेटियों की शादी, 19.50 करोड़ की लागत से बनेंगे 39 कन्या विवाह मंडप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com