cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

नहीं बनी सहमति, समिति ने कहा- वर्ष 2027 में ही निकलेगी नंदा देवी राजजात

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/nanda-devi-raj-jat-1769239020825_m.webp

नंदा देवी राजजात समिति ने नौटी स्पष्ट किया कि वर्ष 2027 में ही निकलेगी नंदा देवी राजजात. File Photo



संवाद सहयोगी, कर्णप्रयाग (चमोली)। नंदा देवी राजजात के सर्वसम्मत आयोजन को लेकर नंदा देवी मंदिर कुरुड़ के हक-हकूकधारियों और नंदा देवी राजजात समिति में कोई सहमति नहीं बन पाई है। समिति ने स्पष्ट किया है कि राजजात का आयोजन 2027 में ही होगा और अगले वर्ष वसंत पंचमी पर्व के दिन इसका दिनपट्टा जारी किया जाएगा।

जबकि, कुरुड़ में बड़ी नंदा जात आयोजन समिति ने इसी वर्ष पांच सितंबर से बड़ी नंदा जात निकालने की घोषणा कर दी है, जो नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ से शुरू होगी और 20 सितंबर को होमकुंड में पूर्णता को प्राप्त करेगी। इसी के साथ समिति की ओर से बड़ी जात का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया।

वसंत पंचमी पर कर्णप्रयाग के नौटी स्थित नंदा देवी मंदिर में राजजात आयोजन के मनौती (उच्याणा) पूजन के बाद तय हुआ कि इस वर्ष राजजात का आयोजन संभव नहीं है। पंचांग गठना के बाद पं. एस कोठियाल ने बताया कि इस वर्ष 19 सितंबर तक यात्रा पूरा होने की तिथि निकल रही है। समिति के अध्यक्ष डा. राकेश कुंवर ने कहा कि वर्ष 2014 में यात्रा ने चार सितंबर को विराम ले लिया था, लेकिन इस बार मलमाल (अधिमास) के चलते तिथि 15 दिन आगे बढ़ गई है। लिहाजा इस बार राजजात नहीं होगी। समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने भी इससे सहमति जताई। जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने अगले वर्ष यात्रा के आयोजन में समिति को प्रशासन स्तर पर पूरा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

दूसरी ओर, नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ में बड़ी नंदा जात आयोजन समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावत व नंदा देवी के खड़कधारी थोकदार वीरेंद्र सिंह रावत समेत हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में पंचांग पूजा कर गौड़ ब्राह्मणों ने इसी वर्ष पांच सितंबर से बड़ी जात के आयोजन की घोषणा की। नंदा देवी के पश्वा ने भी इस पर सहमति जताई। कुरुड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला ने कहा कि आस्था और परंपरा से जुड़ी बड़ी जात किसी भी परिस्थिति में नहीं रोकी जा सकती। कहा कि देव डोलियों का रूट मैप भी तैयार किया गया है। इसी के अनुरूप डोलियां होमकुंड तक जाएंगी।

यह भी पढ़ें- नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ : जारी हुआ बड़ी जात के लिए बधाण व दशोली की डोली का कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : कुरुड़ महापंचायत ने लिया बड़ा फैसला, नंदा देवी बड़ी जात इस वर्ष ही होगी

यह भी पढ़ें- मां राजराजेश्वरी नंदा देवी छह माह बाद कुरुड़ मंदिर में हुईं विराजमान, भक्तों में उत्साह
Pages: [1]
View full version: नहीं बनी सहमति, समिति ने कहा- वर्ष 2027 में ही निकलेगी नंदा देवी राजजात

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com