Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

लांग वीकेंड पर नेचर के करीब, लायन सफारी और चंबल सेंक्चुरी घूमें; ताजमहल के अलावा देखें ये खूबसूरत जगहें

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/lion-safari-1769243644960_m.webp

लायन सफारी।



जागरण संवाददाता, आगरा। लांग वीकेंड (दीर्घ सप्ताहंत) की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी। पर्यटन कारोबारियों को तीन दिवसीय वीकेंड में ताजमहल पर पर्यटकों के उमड़ने की उम्मीद है। पुरानी मंडी से शाहजहां गार्डन रोड, माल रोड, फतेहाबाद रोड पर काम चलने से शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ सकता है।

इस स्थिति में शहरवासियों के लिए यह बेहतर हाेगा कि वह प्रकृति की गोद में लांग वीकेंड मनाएं। रामसर साइट सूर सराेवर पक्षी विहार (कीठम), राष्ट्रीय चंबल सेंक्चुरी बाह, लायन सफारी इटावा, केवलादेव पक्षी विहार भरतपुर शहर के नजदीक होने के साथ ही बेहतर अनुभव कराएंगे।
शनिवार से सोमवार तक हैं तीन दिन की छुट्टियां

तीन दिवसीय लांग वीकेंड की शुरुआत शनिवार से होगी। केंद्रीय कार्यालय और बैंक शनिवार को बंद रहेंगे। रविवार के बाद सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है। इससे शहरवासियों ने छुट्टियों का आनंद लेने को घूमने की योजना बनाई है। कुछ लोगों ने पहले ही एडवांस बुकिंग करा ली हैं, तो बहुत से ऐसे हैं, जो दिन के दिन घूमने निकलेंगे। ऐसे लोगों के लिए इटावा स्थित लायन सफारी अच्छा आकर्षण साबित हो सकती है। इस समय मौसम अनुकूल होने से बब्बर शेर यहां देखे जा सकते हैं। यहां बब्बर शेर, तेंदुआ, भालू, हिरन, काले हिरन, चीतल, सांभर आदि हैं।
ताजमहल पर अच्छी संख्या में उमड़ सकते हैं पर्यटक

प्रकृति की गोद में शेरों की दहाड़ आपका दिन बना देगी। बाह में राष्ट्रीय चंबल सेंक्चुरी में धूप सेकते मगरमच्छ और घड़ियाल को देख सकते हैं। प्रवासी पक्षियों का कलरव लुभाएगा। कीठम स्थित सूर सरोवर पक्षी विहार में प्रवासी पक्षियों ने इस समय डेरा डाला हुआ है। यहां झील के किनारे कलरव करते पक्षियों को देखने के साथ ही आप सूरदास की साधना स्थली और वाइल्ड लाइफ एसओएस का भालू संरक्षण गृह भी जा सकते हैं।

सूर सरोवर पक्षी विहार का प्रवेश शुल्क 30 रुपये ही है। आगरा से करीब 50 किमी दूर भरतपुर स्थित केवलादेव पक्षी विहार में पक्षियों को देखने के साथ ही रास्ते में स्थित फतेहपुर सीकरी स्मारक समूह को देख सकते हैं।
26 को खुलेगी लायन सफारी

वन संरक्षक डॉक्टर अनिल पटेल ने बताया कि सोमवार को लायन सफारी बंद रहती है। गणतंत्र दिवस पर लायन सफारी खुुलेगी। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक यहां विजिट की जा सकती है। यहा प्रवेश शुल्क समेत सामान्य बस की टिकट 250 रुपये और प्रवेश शुल्क समेत एसी बस की टिकट 375 रुपये की है।
पहाड़ों पर बर्फबारी, राजस्थान का रुख

टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से कुछ रास्ते बंद हो गए हैं। इसके चलते शहरवासी राजस्थान के रणथंभौर के साथ ही गोवा का रुख कर रहे हैं। आसपास के स्थानों में लायन सफारी, राष्ट्रीय चंबल सेंक्चुरी, सूर सरोवर पक्षी विहार और केवलादेव पक्षी विहार अच्छे प्राकृतिक पर्यटन केंद्र हैं, जहां पर्यटक जा सकते हैं।
Pages: [1]
View full version: लांग वीकेंड पर नेचर के करीब, लायन सफारी और चंबल सेंक्चुरी घूमें; ताजमहल के अलावा देखें ये खूबसूरत जगहें

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com