सुरक्षा एजेंसी का लाइसेंस रद, एसकेएमसीएच,सदर और सभी पीएचसी में गार्ड मुहैया कराने वाली एजेंसी पर सख्ती
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Security-guard-1769244383809_m.webpगृह विभाग की विशेष शाखा ने गोस्वामी सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पर की कार्रवाई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur security agency license cancelled: एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल और सभी पीएचसी में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने वाली गोस्वामी सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस गृह विभाग की विशेष शाखा द्वारा रद्द कर दिया गया है।
एजेंसी पर आरोप है कि उसने मोटी रकम लेकर भी नियमों का पालन नहीं किया और लाइसेंस नवीनीकरण में साक्ष्य छिपाए। गोस्वामी सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 2013 में लाइसेंस मिला था, जिसका रिनुअल 2021 में होना था।
लाइसेंस प्राप्त होने के बाद सारण जिले के दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच में पाया गया कि निजी सुरक्षा अभिकरण के नियोजित गार्डों और पर्यवेक्षकों द्वारा कर्तव्यों का सही पालन नहीं किया गया और सशस्त्र गार्डों की शस्त्र व अनुज्ञप्ति का विवरण नियंत्री प्राधिकारी को समय पर नहीं दिया गया।
एसकेएमसीएच प्राचार्य सह अधीक्षक डा. आभा रानी सिन्हा ने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह से मार्गदर्शन लेकर एजेंसी का टेंडर रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस एजेंसी के तहत वहां लगभग 160 गार्ड बहाल हैं, वहीं सदर अस्पताल और सभी पीएचसी में भी इसी एजेंसी के गार्ड तैनात हैं।
एजेंसी प्रबंधक कुमार उद्धव गोस्वामी को 60 दिनों के भीतर सक्षम प्राधिकारी में अपील करने का निर्देश दिया गया है। सरकार की सख्ती इस बात को लेकर है कि लाइसेंस की शर्तों का पालन न करने और तथ्य छिपाने की वारदात को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
Pages:
[1]