मध्य प्रदेश: शाजापुर में हिंदू सम्मेलन के बाद फाड़े गए महापुरुषों के पोस्टर, केस दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Hindu-conference-anti-social-elements-tore-banners-in-Maksi-1769243499671_m.webpमक्सी में महापुरुषों के पोस्टर फाड़े गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार, 23 जनवरी को मक्सी में आयोजित हिंदू सम्मेलन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन के बाद देर रात असामाजिक तत्वों ने स्थल पर लगाए गए महापुरुषों के पोस्टर फाड़ दिए गए। इस घटना से नगर में आक्रोश का माहौल बन गया है।
घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मक्सी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने घटना को लेकर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही नगर के शांत माहौल को बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
महापुरुषों के पोस्टर फाड़े
महापुरुषों के पोस्टर फाड़ने के मामले में मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया, \“हिंदू सम्मेलन में लगे महापुरुषों के पोस्टर फाड़ने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।\“
मक्सी थाना प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा, \“इस मामले में जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।\“
पुलिस ने स्पष्ट किया कि नगर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें- ओडिशा बैंक डकैती का धनबाद कनेक्शन, 28 लाख के सोने के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा ईस्ट के यात्रियों को बड़ी राहत, स्टेशन से जुड़ा नया स्कायवॉक; ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति
Pages:
[1]