deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Greater Noida Student Suicide: शराब पीने पर पड़ी डांट, तो बीटेक के छात्र ने हॉस्टल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Greater Noida Student Suicide: शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में स्थित हॉस्टल की चौथी मंजिल से एक बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने शराब पीने के लिए फटकार मिलने के बाद कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। मृतक की पहचान झांसी जिले के निवासी उदित सोनी के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार के अनुसार, शुक्रवार रात को छात्र अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीकर नॉलेज पार्क 3 स्थित अपने हॉस्टल लौटा था। इसके बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्र को उसके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और घटना का वीडियो उसके पिता विजय सोनी को भेजा। वीडियो मिलने के बाद विजय सोनी ने अपने बेटे को फोन किया, उसे डांटा और हॉस्टल से वापस घर लाने की धमकी दी।



कुमार ने बताया कि, “इस घटना से मानसिक रूप से होकर छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”




संबंधित खबरें
Republic Day Alert: इन 4 रेलवे स्टेशनों पर दो दिन नहीं मिलेगी पार्किंग सुविधा, वाहन हटाने की अपील अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 2:03 PM
भारत पर रूसी तेल की खरीद से जुड़े 25% टैरिफ हटने का हो सकता है रास्ता, अमेरिका ने दिया संकेत अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 1:26 PM
Father Kills Daughter: 50 तक गिनती न लिख पाने पर, पिता ने की 4 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 1:20 PM

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया



अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवारवाले घटनास्थल पर मौजूद हैं और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।



यह भी पढ़ें: Father Kills Daughter: 50 तक गिनती न लिख पाने पर, पिता ने की 4 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Pages: [1]
View full version: Greater Noida Student Suicide: शराब पीने पर पड़ी डांट, तो बीटेक के छात्र ने हॉस्टल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com