cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Republic Day Alert: इन 4 रेलवे स्टेशनों पर दो दिन नहीं मिलेगी पार्किंग सुविधा, वाहन हटाने की अपील

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। 26 जनवरी 2026 को होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय के बाद यह निर्णय किया गया है कि 25 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सभी अधिकृत पार्किंग सुविधाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।



रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम पूरी तरह से सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। जिन स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी, उनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही अधिक रहती है, ऐसे में किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।



अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दौरान राजधानी में हाई अलर्ट रहता है और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाती है। इसी वजह से रेलवे परिसरों में खड़े वाहनों को भी सुरक्षा जोखिम के तौर पर देखा जाता है। पार्किंग बंद करने का उद्देश्य यात्रियों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।




संबंधित खबरें
अमेरिका में भारतीय शख्स ने पत्नी और 3 रिश्तेदारों को मारी गोली, अलमारी में छिपकर बच्चों ने बचाई जान अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 2:51 PM
Greater Noida Student Suicide: शराब पीने पर पड़ी डांट, तो बीटेक के छात्र ने हॉस्टल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 2:10 PM
भारत पर रूसी तेल की खरीद से जुड़े 25% टैरिफ हटने का हो सकता है रास्ता, अमेरिका ने दिया संकेत अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 1:26 PM

रेलवे प्रशासन ने वाहन मालिकों और यात्रियों से सहयोग की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि जो लोग नियमित रूप से इन स्टेशनों की पार्किंग का उपयोग करते हैं, वे निर्धारित समय से पहले अपने वाहन वहां से हटा लें। अगर तय अवधि के दौरान कोई वाहन पार्किंग क्षेत्र में खड़ा पाया गया, तो उसके खिलाफ रेलवे नियमों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।



इसके अलावा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और अनावश्यक रूप से निजी वाहनों से स्टेशन पहुंचने से बचें। रेलवे प्रशासन का कहना है कि आम जनता के सहयोग से ही गणतंत्र दिवस के आयोजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सकता है।



भारत पर रूसी तेल की खरीद से जुड़े 25% टैरिफ हटने का हो सकता है रास्ता, अमेरिका ने दिया संकेत
Pages: [1]
View full version: Republic Day Alert: इन 4 रेलवे स्टेशनों पर दो दिन नहीं मिलेगी पार्किंग सुविधा, वाहन हटाने की अपील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com