एसएसपी नीरज जादौन का बड़ा कदम, पुलिस पैसे मांगे या सुनवाई नहीं करें तो डायल करें ये नंबर; खुद कप्तान करेंगे कार्रवाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/ssp-neeraj-jadon-ali-1769248744286_m.webpएसएसपी नीरज जादौन। वीडियो से ली तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर-9458224499 जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। वाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकता है। ये शिकायत पुलिस के ख़राब व्यवहार, पैसा मांगने और सुनवाई न करने जैसी हो सकती हैं।
खुद करेंगे मॉनिटरिंग
एसएसपी ने यह कदम जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के गली, मुहल्लों, सड़कों पर में होने वाले अपराध( जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब की ब्रिकी) और पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन के साथ गलत व्यवहार करना, पैसों की मांग करने सम्बन्धी शिकायत के लिए उठाया है। आम जनता के लिए। यह नम्बर जनता द्वारा सूचना देने हेतु 24 घंटे (24×7) सक्रिय रहेगा।
कॉल करने वाले का नाम रखा जाएगा गोपानीय
एसएसपी ने कहा, कि इस नंबर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा प्राप्त होने वाली सूचना पर न्यायसंगत कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा फोटो और वीडियो भेज कर भी सूचना दी जा सकेगी। प्राप्त होने वाली शिकायतों की स्वयं एसएसपी द्वारा मानीटरिंग की जाएगी ।
Pages:
[1]