पूर्णिया में समय से पहले टीकाकरण से 2 माह के शिशु की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/purnea-news-(19)-1769249437600_m.webpप्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, जानकीनगर (पूर्णिया)। जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया सुभाय मिलीक पंचायत के कारी मंडल टोला, वार्ड संख्या 14 में समय से पहले टीकाकरण किए जाने से दो माह के एक शिशु की मौत का मामला सामने आया है।
मृतक शिशु की पहचान ज्योतिष पासवान के दो माह के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता ज्योतिष पासवान ने बताया कि बुधवार को वार्ड संख्या 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम द्वारा उनके पुत्र का टीकाकरण किया गया था।
आरोप है कि निर्धारित तिथि से चार दिन पूर्व ही बच्चे को तीन इंजेक्शन लगाए गए, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजनों का कहना है कि शरीर में संक्रमण फैलने के कारण गुरुवार सुबह शिशु की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जानकीनगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, घटना के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।
इस संबंध में जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि शिशु की मौत के मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। न ही प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही टीकाकरण करने वाली एएनएम की स्पष्ट पहचान हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर घटना के बाद गांव, चौक-चौराहों और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी या इसे दबाने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है और वे दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Pages:
[1]