LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

KYC अपटेड कराने के बहाने करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े चार जालसाज; जामताड़ा-बंगाल से कनेक्शन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/cyber-fraud-(8)-1769249029155_m.webp

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।



जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी कराने के बहाने से लोगों के साथ ठगी करने वाले जामताड़ा-बंगाल गिरोह के चार जालसाजों को दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपितों शिव कुमार रविदास, संजय रविदास, दिनेश रविदास और शुभम कुमार बरनवाल के पास से दस मोबाइल, ट्रांजैक्शन मैसेज, एक्सेल शीट, बैंक डिटेल्स, एपीके फाइल, दूसरे सबूत और 13 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपित लोगों के फोन में एपीके फाइल डाउनलोड़ करवाने के बाद उनका फोन हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सागरपुर इलाके में रहने वाली ए. अहमद ने पुलिस को अपने साथ ठगी की शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि 12 दिसम्बर 2025 को उनके वाट्सएप पर मैसेज मिले और उन्हें बताया गया कि जल्द से जल्द बैंक खाते की केवाईसी नहीं करवाई गई तो खाता बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 14 करोड़, दिल्ली पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर 8 जालसाज दबोचे

आरोपियों ने पीड़िता को एपीके फाइल भेजी और उस पर क्लिक कर सभी जानकारी भरने के लिए कहा। जिसके बाद पीड़िता ने जैसे की लिंक पर क्लिक किया उनका फोन हैक हो गया। आरोपियों ने उनके बैंकिंग क्रेडेंशियल्स की मदद से लोन अप्लाई कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि उन्हें 15 दिसम्बर को मैसेज आने पर इसकी जानकारी हुई। जिससे पता चला कि आरोपियों ने 8.30 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की टीम ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
खेत में बना रखा था ठिकाना

एसआइ अमित कुमार, अरविंद और हेड कांस्टेबल संजय की टीम को बैंक डिटेल्स, टेक्निकल सर्विलांस और मोबाइल की जानकारी जुटाने पर पता आरोपित धनबाद में सक्रिय हैं। पुलिस ने धनबाद में छापेमारी की तो सामने आया कि आरोपितों ने खेतों में अपना ठिकाना बनाया हुआ था। जहां से तीन आरोपी संजय रविदास, दिनेश रविदास और शिव कुमार रविदास लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ दबोच लिया।

आरोपितों से पूछताछ के बाद शुभम को पश्चिम बंगाल के हुगली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में शामिल शिव कुमार रविदास 12वीं पास है और कैमरामैन का काम करता है। संजय रविदास 10वीं पास है और मजदूरी करता था। दिनेश रविदास 12वीं पास है और मजदूरी करता था। शुभम कुमार बरनवाल मोबाइल रिपेयर मैकेनिक है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह एक्सिस बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को गलत एपीके फाइन इंस्टाल करने के लिए उकसाते थे। बैंकिंग क्रेडेंशियल्स को दूर से ही हैक कर लेते थे और धोखाधड़ी वाले लोन लिए गए पैसे म्यूल अकाउंट में भेजकर उन्हें एटीएम और पीआएस के जरिए पैसे निकाल लेते थे।

यह भी पढ़ें- \“उसे मैंने मारा, मेरा परिवार...\“ सामने आया दिल्ली कैफे मर्डर मामले में कातिल का खौफनाक वीडियो
Pages: [1]
View full version: KYC अपटेड कराने के बहाने करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े चार जालसाज; जामताड़ा-बंगाल से कनेक्शन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com