Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Shahid Kapoor की वाइफ करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? मीरा राजपूत को मिला फिल्म का ऑफर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/mira-(1)-1769250781938_m.webp

क्या मीरा राजपूत बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से ना हों लेकिन उनकी फॉलोइंग भी जबरदस्त है और कहीं ना कहीं लोग उन्हें फिल्मों में देखने की चाह भी रखते हैं। मीरा ने अब तक कुछ विज्ञापनों में काम किया है और वो खुद को ब्रैंड भी चलाती हैं। लेकिन बड़े पर्दे के लिए उन्होंने कैमरा फेस नहीं किया।
मीरा को मिला फिल्म का ऑफर

मीरा, शाहिद के साथ कई शो और इंटरव्यू में नजर आई हैं, वहीं कुछ इंटरव्यू में वे अकेले भी नजर आईं। जहां दर्शकों ने उनके नेचुरल बिहेवियर, कॉन्फिडेंस और प्रेजेंटेशन की काफी तारीफ की। वहीं बड़े पर्दे के लिए उन्होंने अब तक कैमरा फैस नहीं किया है। लेकिन हाल ही में उन्हें फिल्म करने का ऑफर मिला। आइए जानते हैं मीरा ने ये ऑफर एक्सेप्ट किया या नहीं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/mira-(2)-1769250917680.png

यह भी पढ़ें- Netflix पर मस्ट वॉच बनी 2 घंटे 45 मिनट की म्यूजिकल रोमांटिक, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड


फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर की खूबसूरती की तारीफ की। फिल्ममेकर अपने व्लॉग बनाने में बिजी हैं, और अपने हाल के एक व्लॉग में वह स्टार वाइफ के कैज़ुअल लेकिन ग्लैमरस लुक से बहुत इम्प्रेस हुईं। कोरियोग्राफर मीरा से अपने व्लॉग के वीडियो शूट के लिए मिलीं। अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में, फराह खान ने मीरा राजपूत कपूर का स्वागत किया और उनके लुक्स की तारीफ की। अच्छे तरीके से सरप्राइज हुई फिल्ममेकर ने मीरा से कहा कि वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने के बारे में सोचना चाहिए।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/mira-1769250928724.png
क्या मीरा ने एक्सेप्ट किया ऑफर

फराह ने अपने मजेदार अंदाज में मीरा को एक रोल भी ऑफर किया, और कहा, \“मीरा, तुम हीरोइन बन सकती हो। मेरी फिल्म में एक रोल करो। यह सुनकर मीरा शर्मा गईं, और उन्होंने विनम्रता से ऑफर ठुकरा दिया। हाल ही में फराह खान के व्लॉग के लिए मीरा राजपूत और रिद्धिमा कपूर साहनी साथ आए जहां उन्होंने फराह का होम टूर किया।
शाह रुख के साथ होगी फराह की अगली फिल्म

फराह खान, जो YouTube के लिए कंटेंट बनाने का आनंद ले रही हैं, ने हाल ही में कहा कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगी। हालांकि, फिल्ममेकर ने इसके लिए एक शर्त रखी है। फराह ने कहा कि वह सिर्फ शाहरुख खान के साथ काम करेंगी, नहीं तो वह उनका इंतजार करेंगी। फराह ने 2004 में \“मैं हूं ना\“, 2007 में \“ओम शांति ओम\“ और 2014 में \“हैप्पी न्यू ईयर\“ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।





तीनों फिल्मों में शाहरुख खान लीड स्टार थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी। इससे पहले, फराह खान ने खुलासा किया था कि वह फिल्मों से ज्यादा अपने व्लॉग से कमा रही हैं।

मीरा राजपूत बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी हैं। इस कपल ने जुलाई 2015 में अरेंज्ड मैरिज की थी। वह दो बच्चों, बेटी मिशा और बेटे जैन की मां हैं। मीरा राजपूत हाल ही में एक एंटरप्रेन्योर बनी हैं, और उन्होंने अपने बिजनेस को बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें- रानी मुखर्जी की Mardaani 3 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 2 घंटे 17 मिनट की फिल्म से बदले गए ये सीन्स!
Pages: [1]
View full version: Shahid Kapoor की वाइफ करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? मीरा राजपूत को मिला फिल्म का ऑफर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com