Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

IND vs NZ 3rd T20I Playing 11: जसप्रीत बुमराह की वापसी से बदल जाएगी भारतीय टीम, इस प्‍लेयर का कट सकता पत्‍ता

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/IND-vs-NZ-3rd-T20I-Playing-11-1769251054135_m.webp

तीसरी जीत पर भारत की नजर।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

अब तक विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम रविवार को जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही सीरीज पर कब्‍जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर मिचेल सेंटनर की नजर वापसी पर होगी। तीसरे टी20 में भारत की प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रायपुर में किए थे 2 बदलाव

रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 में भारत की प्‍लेइंग 11 में 2 बदलाव देखने को मिले थे। पहले टी20 में अक्षर पटेल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे में शुक्रवार को पटेल की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुदलीप यादव को अंतिम 11 में मौका मिला था। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था और हर्षित राणा प्‍लेइंग 11 में आए थे।
अक्षर की हो सकती वापसी

अब अगर तीसरे टी20 में अक्षर पटेल फिट हो जाते हैं तो कुलदीप यादव को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। साथ ही अगर जसप्रीत बुमराह की वापसी होती है तो हर्षित राणा या फिर अर्शदीप सिंह में से किसी एक को प्‍लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। दूसरे टी20 में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे। उन्‍होंने पहले ही ओवर में 18 रन लुटा दिए थे।
हर्षित को मिल सकता मौका

अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 13.20 की इकोनॉमी से 53 रन लुटा दिए थे। इस दौरान उन्‍हें कोई सफलता भी नहीं मिली थी। दूसरी ओर बुमराह की जगह मौका पाने वाले हर्षित ने 3 ओवर में 35 रन देकर अह‍म विकेट लिए था। उन्‍होंने डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट के बीच पहले विकेट के लिए हुई 43 रनों की साझेदारी को तोड़ा था। ऐसे में ज्‍यादा संभावना है कि अर्शदीप को बाहर किया जा सकता है।
भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा/ अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती।
भारतीय टीम

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ईशान किशन, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20I Live Streaming: नोट करें भारत-न्‍यूजीलैंड मैच का पता, सीरीज पर कब्‍जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I: मैं घरेलू क्रिकेट में सिर्फ..., मैच विनिंग पारी के बाद ईशान किशन का छलका दर्द; सुनाई वापसी की दास्‍तां
Pages: [1]
View full version: IND vs NZ 3rd T20I Playing 11: जसप्रीत बुमराह की वापसी से बदल जाएगी भारतीय टीम, इस प्‍लेयर का कट सकता पत्‍ता

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com