बांदा में बिजली विभाग की लापरवाही से किशोरी की मौत, खंभे में आए करंट की चपेट आने से हादसा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Banda-Electrocution-1769255216117_m.webpसंवाद सहयोगी, बबेरू(बांदा)। बांदा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शिकायत के बावजूद समाधान न होने से एक किशोरी की जान चली गई। घर केस बाहर लगे खंभे के सपोर्टर में करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद उसे नहीं सुधारा गया जिससे हादसा हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करिंगा में शनिवार सुबह बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से 12वीं कक्षा की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं स्वजन में कोहराम मच गया। बच्छराज कुशवाहा की 17 वर्षीय पुत्री अर्चना, जो महर्षि बालिका विद्यापीठ इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा थी, शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर के सामने साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान घर के सामने लगे बिजली के खंभे के सपोर्टर में करंट आ गया। अनजाने में छात्रा ने सपोर्टर को पकड़ लिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
तेज आवाज के साथ वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। स्वजन ने आवाज सुनकर दौड़कर देखा और गंभीर हालत में छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बबेरू ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। दिवंगत छात्रा दो बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी।
छात्रा के पिता बच्छराज कुशवाहा ने आरोप लगाया कि बिजली के खंभे में अक्सर करंट आ जाता था। इस संबंध में उन्होंने कई बार विद्युत विभाग में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार विद्युत विभाग द्वारा शिकायत को अनसुना किया गया। यदि समय रहते सुधार किया गया होता तो बेटी की जान बच सकती थी। उधर, विद्युत विभाग के एसडीओ रसूल अहमद ने बताया कि करंट लगने से छात्रा की मौत की जानकारी मिली है। मामला गंभीर है, जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Health Alert: खराब पाचन तंत्र से हेपेटाइटिस का खतरा, कहीं आपको भी ये समस्या तो नहीं
यह भी पढ़ें- UP में 2000 करोड़ का AI मिशन, IIT Kanpur स्वास्थ्य एआई मॉडल को देगा मान्यता
यह भी पढ़ें- मामा की कार नाबालिग भांजे के हाथों में स्टेयरिंग, कानपुर की सड़क पर मचा कोहराम… 7वीं के छात्र को मारी टक्कर
यह भी पढ़ें- आखिर कब खत्म होगा Kanpur का जाम? DM के सामने व्यापारियों ने खोली व्यवस्थाओं की पोल
Pages:
[1]