cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

छोटी हाइट की वजह से पहनने से कतराती हैं साड़ी? तो अपनाएं ये आसान फैशन हैक्स

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/easy-fashion-hacks-to-look-taller-in-saree-1769256291187_m.webp

छोटी हाइट में भी दिखेंगी लंबी, बस साड़ी पहनते वक्त याद रखें ये बातें (Picture Credit - Instagram)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर उम्र और कद की लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अक्सर छोटी हाइट की लड़कियों के मन में यह डर रहता है कि साड़ी पहनने से उनकी हाइट और कम लगेगी। इसी वजह से कई बार वह साड़ी पहनने से भी कतराती हैं। ऐसे में जरूरत है बस कुछ आसान फैशन टिप्स को अपनाने की। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में, जिन्हें ध्यान में रखकर छोटी हाइट की लड़कियां भी साड़ी में खूबसूरत और लंबी लगेंगी।
सही फैब्रिक चुनें

साड़ी का फैब्रिक आपके लुक पर सबसे ज्यादा असर डालता है। भारी और बहुत ज्यादा मोटे फैब्रिक की साड़ियां छोटी हाइट की लड़कियों को और छोटा दिखा सकती हैं। शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क जैसी लाइटवेट साड़ियां शरीर पर खूब जचेंगी। ऐसे फैब्रिक की साड़ियां आपके लुक को स्लिम और टॉल दिखाने में मदद करती हैं।
प्रिंट्स का रखें ध्यान

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/saree-hacks-1769256640882.jpg

(Picture Credit - Instagram)

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो बहुत बड़े और हैवी प्रिंट वाली साड़ी पहनने से बचें। बड़े फूल, चौड़े डिजाइन और बहुत ज्यादा पैटर्न शरीर को भरा हुआ दिखाते हैं। इसके बजाय छोटे प्रिंट, वर्टिकल लाइन या प्लेन साड़ियां ज्यादा बेहतर ऑप्शन होती हैं। इससे बॉडी का बैलेंस बना रहता है और हाइट लंबी नजर आती है।
ब्लाउज की फिटिंग हो परफेक्ट

ज्यादातर लड़कियां ब्लाउज पर ध्यान नहीं देती हैं, जो आपके लुक को बिगाड़ सकता है। ऐसे में छोटी हाइट की लड़कियों को अच्छी फिटिंग वाला ब्लाउज ही पहनना चाहिए। साथ ही, ज्यादा ढीला या हैवी डिजाइन वाला ब्लाउज पहनने से बचें। स्लीवलेस या हाफ स्लीव ब्लाउज हाइट को लंबा दिखाने में मदद करते हैं।
साड़ी ड्रेपिंग रखें सिंपल

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/saree-fashion-tips-1769256686537.jpg

(Picture Credit - Instagram)

आप साड़ी की किस तरह वियर कर रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है। बहुत ज्यादा प्लीट्स या स्टाइलिश तरीके से ड्रेपिंग छोटी हाइट को दबा सकती है। अगर आप साड़ी में लंबी दिखना चाहती हैं, तो प्लेन प्लीट्स बनाएं और पल्लू को थोड़ा लंबा ही रखें। सिंपल ड्रेपिंग से लुक क्लासी लगता है और शरीर लंबा नजर आता है।
हील्स और एक्सेसरीज का सही सिलेक्शन जरूरी

साड़ी के साथ सही फुटवियर और एक्सेसरीज लुक को पूरा करते हैं। छोटी हाइट की लड़कियों के लिए हील्स सबसे बेहतर ऑप्शन मानी जाती हैं। ऐसे में मोटी हील्स की जगह सिंपल और एलिगेंट हील्स चुनें। साथ ही, हैवी जूलरी पहनने से बचें। लाइटवेट जूलरी पहनने से आपका लुक ग्रेसफुल और एलिगेंट लगेगा।

यह भी पढ़ें - बोरिंग ब्लाउज को कहें गुडबाय! हॉल्टर से लेकर कॉर्सेट तक, ये 8 डिजाइन देंगे आपको बोल्ड और स्टाइलिश लुक

यह भी पढ़ें - साड़ी में दिखना है खूबसूरत, तो इन 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स को करें ट्राई; ठहर जाएंगी सबकी नजरें
Pages: [1]
View full version: छोटी हाइट की वजह से पहनने से कतराती हैं साड़ी? तो अपनाएं ये आसान फैशन हैक्स

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com