गिरिडीह में भारतीय सेना के RT JCO अनिल पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत, एक दिन पहले छुट्टी पर आए थे घर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Giridih-Road-Accident-1769257611868_m.webpदुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अनिल पांडेय के घर पर जुटे लोग।
जागरण संवाददाता, धनवार (गिरिडीह)। भारतीय सेना के कुमायूं रेजिमेंट में रिलीजियस टीचर जूनियर कमीशंड आफिर( RT-JCO-Religious Teacher Junior Commissioned Officer) अनिल कुमार पांडेय की शुक्रवार को धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर बरजो स्थित पावर हाउस के पास दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में मौत हो गई। वे जम्मू कश्मीर में तैनात थे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/Anil-Pandy-1769262029763.jpg
मृतक गिरिडीह जिले के अरगाली पंचायत के श्रृंगारडीह गांव के रहने वाले थे। वह 56 साल के थे। एक दिन पहले ही छुट्टी पर गांव आए थे। हादसे की खबर मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनिल यूपी 70 सीबी 7391 नंबर की बाइक से श्रृंगारडीह से धनवार की ओर बैंक जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान धनवार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक जेएच 11 एबी 5509 ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपित बाइक सवार फरार हो गया। सूचना मिलने पर धनवार थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
स्वजन ने बताया कि अनिल भारतीय सेना में कार्यरत थे और एक दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आए थे। जल्द ही उनका प्रमोशन कर्नल पद पर होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। वह अपने पीछे दो पुत्र और एक अविवाहित पुत्री छोड़ गए हैं। एक पुत्र बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरा पुत्र इंजीनियर है। उनकी पुत्र वधू चिकित्सक हैं। अनिल के असामयिक निधन से परिवार के साथ-साथ पूरा गांव गमगीन हो गया है।
Pages:
[1]