deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को सिर में मारी गोली, प्रेम प्रसंग की आशंका; सीसीटीवी से हमलावरों की पहचान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/hazipur-1769262341339_m.webp

दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को सिर में मारी गोली



जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघी कला पश्चिमी वार्ड नंबर 3 हनुमान मंदिर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लालगंज के एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में युवक खून से लथपथ होकर बगल के एक घर में घुसने का प्रयास किया।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं राहगीर जुट गए। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।   
सीसीटीवी फुटेज की जांच

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दो खोखा बरामद किया। घटनास्थल पर मौजूद एवं आसपास के लोगों सेघटना के संबंध में विस्तार पूर्वक की जानकारी ली। ‌

पुलिस में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के पश्चात बदमाशी की पहचान कर ली। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बाइक सवार बदमाशों ने मनीष को पहले रुकने के लिए बोला

घायल सीएसपी संचालक लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। वह लालगंज के सलाहपुर में एसबीआई बैंक का सीएसपी चलाता है।

मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार अपने ग्लैमर बाइक से दिग्घी लाल पोखर की ओर जा रहा था। इसी दौरान हनुमान मंदिर के निकट पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने मनीष को पहले रुकने के लिए बोला।
इलाज के लिए पटना रेफर

थोड़ी देर तक दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद धीरे-धीरे बड़ा और इसी बीच बदमाशों ने अपने पास से हथियार निकाल कर सर में गोली मार दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एफ एस एल की टीम पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग में गोली मारने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घायल युवक घटनास्थल पर दर्द से कराह इधर-उधर भागते रहा

मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद घायल मनीष कुमार बदमाशों की दर से घटनास्थल पर एक घर में घुसने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वह घर के बाहर रुक गया। जिसके कारण मनीष के सर से काफी खून निकल गया। ‌

घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी। पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची मनीष दोबारा वहां से उठकर खेत के रास्ते भागते रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया।


लालगंज थाना क्षेत्र के एक युवक को दिघी कला पश्चिमी में गोली मारी गई है। घायल को इलाज के लिए पटना पहुंचाया गया वह खतरे से बाहर बताया गया है। घटनास्थल पर निरीक्षण के क्रम में दो खोखा बरामद किया गया है। घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग में गोली मारी गई है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।- सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर 1
Pages: [1]
View full version: दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को सिर में मारी गोली, प्रेम प्रसंग की आशंका; सीसीटीवी से हमलावरों की पहचान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com