LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

IND U19 vs NZ U19: वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्‍ला, तूफानी पारी खेलकर लिख दी भारत की जीत की पटकथा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Vaibhav-Sooryavanshi-IND-U19-1769262431825_m.webp

अर्धशतक नहीं बना पाए वैभव।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 विश्‍व कप 2026 के 24वें और आखिरी ग्रुप मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्‍ला गरजा। उन्‍होंने तूफानी पारी खेलकर भारत की जीत की पटकथा लिख दी। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्‍टेडियम में न्‍यूजीलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वैभव ने आतिशी पारी खेली और भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

9वें ओवर की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी कैच आउट हुए। उन्‍होंने 173.91 की शानदार स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 23 गेंदों पर 40 रन जड़ दिए। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 2 चौके और 3 छक्‍के लगाए। उनके और कप्‍तान आयुष के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप हुई। वैभव टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इससे पहले भी उन्‍होंने मैच विनिंग पारी खेली थी।

अपडेट की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: IND U19 vs NZ U19: वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्‍ला, तूफानी पारी खेलकर लिख दी भारत की जीत की पटकथा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com