Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

वो शराबी ! अब नहीं जलेगी जिगर से बीड़ी... बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के गानों का वाॅल्यूम चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने किया कम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/sunidhi44-1769262403422_m.webp

अब गोवा में होने वाले प्रोग्राम में सुनिधि चौहान नहीं गाएंगी गीत बीड़ी जलईले और वो शराबी।



जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बीड़ी जलईले और वो शराबी...बाॅलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के इन दो गानों पर चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडितराव धरेन्नावर ने आपत्ति जताई। धरेन्नावर की शिकायत पर साउथ गोवा स्थित डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोडक्शन ऑफिसर ने सुनिधि चौहान को नोटिस जारी कर दिया गया है कि वह इस तरह के गाने मंच पर न गाए।

कल यानी 25 जनवरी को गोवा के 1919 स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में सुनिधि चौहान की लाइव परफार्मेंस है। ऐसे में शिकायत में कहा गया कि यह। सुनिधि चौहान के साथ-साथ आयोजकों को भी नोटिस जारी हुआ है कि इस तरह के गाने मंच पर न गाए। इससे समाज पर बुरा असर पड़ेगा।

इसके बारे में प्रोफेसर पंडितराव ने बताया कि लाइव परफॉर्मेंस का बच्चे भी हिससा बनेंगे। हिंसक, भड़काऊं और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गानों की वजह से न जाने कितने हादसे हुए और कई लोगों की जान भी गई है। ऐसे गाने समाज पर बुरा असर डालते हैं। इसलिए जरूरी है कि इस तरह के गानों का विरोध किया जाए।
जहां भी सुनिधि चौहान की परफार्मेंस होगी वहां पर ऐसा ही कदम

प्रोफेसर पंडितराव ने बताया कि बाॅलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के आगे भी लगातार शो होंगे। जैसे जयपुर में होना है। इस दौरान हमारे शहर में भी उनकी परफार्मेंस होगी। ऐसे में जानकारी और समय मुताबिक ऐसा ही कदम उठाना है। ताकि समाज को बेहतर दिशा मिल चुके है।

इससे पहले भी प्रोफेसर कई नामी गायकों के गानों पर आपत्ति जताते हुए शिकायत कर चुके हैं। इनमें करण औजला, दिलजीत दोसांझ, शैरी मान, बब्बू मान सहित अन्य शामिल है। इनकी सोच है कि ऐसे गायकों और लिखने वाला का विरोध लगातार होना चाहिए जो संस्कृति और परंपराओं को छोड़कर असभ्यता और हिंसा फैलाने वाले गीत गाते लिखते है।
जानिये प्रोफेसर पंडितराव धरेन्नावर के बारे में

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/10063-1769262454935.jpg

[*]कर्नाटक के रहने वाले पंडितराव धरेन्नावर काफी समय से चंडीगढ़ में रह रहे है।
[*]टीचिंग फील्ड में वर्ष 2003 से है।
[*]इन दिनों सेक्टर-46 के गवर्नमेंट कालेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर काम कर रहे है।
[*]पंजाब के कल्चर में इतना रच बस गए कि इन्होंने न केवल पंजाब बोलनी सीखी बल्कि पंजाबी लिखना और पढ़ना भी सीखा।
[*]वर्ष 2016 में पंजाब में हिंसक गाने की वजह से हुए हादसे ने इन्हें झकझोर कर रख दिया।
[*]उस हादसे के बाद इन्होंने कदम उठाया और असभ्य गानों को विरोध किया।
Pages: [1]
View full version: वो शराबी ! अब नहीं जलेगी जिगर से बीड़ी... बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के गानों का वाॅल्यूम चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने किया कम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com