Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

सीएम योगी की फॉर्च्यून-500 नीति से खुले विदेशी निवेश के नए रास्ते, वैश्विक कंपनियों का पसंदीदा ठिकाना बना यूपी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/yogi-(3)-1769262503118_m.webp

यूपी बना वैश्विक कंपनियों का नया ठिकाना



डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब वैश्विक निवेश मानचित्र पर एक \“औद्योगिक महाशक्ति\“ के रूप में उभर रहा है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी \“फॉर्च्यून-500 नीति\“ न केवल विदेशी पूंजी को आकर्षित कर रही है, बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य को रिसर्च, नवाचार और आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग के जरिए बदलने का काम कर रही है। जापान, पोलैंड और अमेरिका जैसी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की दिग्गज कंपनियां अब उत्तर प्रदेश को अपना नया ठिकाना बना रही हैं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नई और तेज रफ्तार मिलना तय है।
वैश्विक दिग्गजों का यूपी में जमावड़ा

योगी सरकार की इस विशेष नीति का असर धरातल पर दिखने लगा है। वर्तमान में जापान का एचएमआई ग्रुप व फूजी सिल्वरटेक, पोलैंड की कैनपैक, और अमेरिका की पाइन वैली व विज़न सोर्स जैसी फॉर्च्यून-500 कंपनियां प्रदेश में अपने कदम बढ़ा चुकी हैं। सरकार द्वारा लॉजिस्टिक्स सब्सिडी, पेटेंट फीस प्रतिपूर्ति और आरएंडडी (R&D) सपोर्ट जैसे क्रांतिकारी प्रावधानों ने यूपी को दुनिया भर के निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और स्थिर गंतव्य बना दिया है।
हाईटेक रोजगार और कौशल विकास

यह नीति केवल उद्योगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों के द्वार खोल रही है। आरएंडडी सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे मानव संसाधन का विकास होगा और युवाओं को आधुनिक तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
क्षेत्रीय संतुलन और पारंपरिक उद्योगों का कायाकल्प

नीति का एक महत्वपूर्ण पहलू क्षेत्रीय असमानता को दूर करना है। सरकार बुंदेलखंड और पूर्वांचल जैसे क्षेत्रों में अधिक सब्सिडी और प्रोत्साहन देकर वहां औद्योगिक विस्तार कर रही है। इससे न केवल बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है, बल्कि पारंपरिक उद्योगों को भी वैश्विक कंपनियों की तकनीक और सप्लाई चेन से जुड़कर अपनी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने का मौका मिल रहा है।
ग्लोबल हब बनता उत्तर प्रदेश

आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में जब फॉर्च्यून-500 कंपनियों के ये प्रोजेक्ट पूरी तरह क्रियान्वित होंगे, तो उत्तर प्रदेश वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन हब के रूप में उभरेगा। इससे प्रदेश के राजस्व में भारी वृद्धि होगी और योगी सरकार का उद्योग व रोजगार आधारित मॉडल उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में सबसे आगे खड़ा कर देगा।
Pages: [1]
View full version: सीएम योगी की फॉर्च्यून-500 नीति से खुले विदेशी निवेश के नए रास्ते, वैश्विक कंपनियों का पसंदीदा ठिकाना बना यूपी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com