Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

मिथिला विश्वविद्यालय में ज्ञान और कौशल का संगम, छात्रों के लिए खुल रहे नए अवसर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/LNMU-1769262536304_m.webp

मखान की माला पहनाकर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी का स्वागत करते शिक्षाविद। जागरण



जागरण संवाददाता, दरभंगा । लनामिवि में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद हैं। आने वाला समय मिथिला विश्वविद्यालय का होगा और इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशाओं में खुलेंगे।

यह बात लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शनिवार को अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही। कुलपति के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में एमएलएसएम कालेज के सभागार में इसका आयोजन किया गया था।

कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार होने के बाद उनकी प्राथमिकता पारंपरिक शिक्षा की गुणवत्ता को दुरुस्त करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को समय की मांग के हिसाब से रोजगारोन्मुखी गैर पारंपरिक पाठ्यक्रम के विकल्प उपलब्ध कराना है।

विश्वविद्यालय फोरेंसिक साइंस सरीखे कौशल विकास आधारित अनेक रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों के शुरू हो जाने से समय के माकूल जहां छात्रों को करियर का बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा। यह पूर्वी जोन का ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा जहां इसकी पढ़ाई होगी।

बीते सत्र से कानून में स्नातक स्तर की पढ़ाई फिर से शुरू हो गई है। बायोटेक पाठ्यक्रम एवं खेल निदेशालय के शुभारंभ होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। जल्द ही दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एवं खेल निदेशालय भी प्रारंभ होगा।
विश्वविद्यालय में केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र की हो रही स्थापना

विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के ससमय मूल्यांकन एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर उनका परीक्षा फल प्रकाशित करने के लिए विश्वविद्यालय में केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र की स्थापना की जा रही है।

कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मियों के बकाए के भुगतान पर उनकी पैनी निगाह है और इस पर विधि सम्मत कार्रवाई में निरंतर लगे हुए हैं। उन्होंने डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम साइंस कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने की।

संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कवि कोकिल विद्यापति रचित गोसाउनि गीत \“जय जय भैरवि...\“ से प्रारंभ हुए कार्यक्रम मैथिली मंच के स्थापित कलाकार रामसेवक ठाकुर, कृष्ण कुमार कन्हैया एवं केदारनाथ कुमर ने सामूहिक स्वागत गीत एवं अन्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

संचालन प्रवीण कुमार झा ने किया। कार्यक्रम को संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, सिंडिकेट के वरिष्ठ सदस्य डा. हरि नारायण सिंह, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमला कांत झा, एमएलएसएम कालेज के प्रधानाचार्य डा. शंभु कुमार यादव, एमके कालेज के प्रधानाचार्य डा. रहमतुल्लाह, सीनेट सदस्य डा. रामसुभग चौधरी, अंजीत चौधरी, कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा, कन्हैयाजी, रंगनाथ ठाकुर, उत्सव पराशर आदि ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष डा. बुचरू पासवान ने किया।
Pages: [1]
View full version: मिथिला विश्वविद्यालय में ज्ञान और कौशल का संगम, छात्रों के लिए खुल रहे नए अवसर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com