हिमाचल के कुल्लू में गैस लीक से फटा LPG सिलेंडर, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज; महिला-बच्ची समेत 7 लोग घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/lpg-(2)-1769263911007_m.webpसिलेंडर फटने के बाद मौके पर मौजूद लोग। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर में शुक्रवार को एक घर में जोरदार धमाके में सात लोग घायल हो गए। खोखन रोड स्थित एक घर में हुए इस धमाके का कारण रिसाव के चलते गैस सिलिंडर फटना बताया जा रहा है।
हादसे में एक महिला और एक बच्ची को ज्यादा चोटें आई हैं। सभी घायल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन हैं। घायलों में तीन उत्तर प्रदेश, तीन मंडी व एक कुल्लू जिला का रहने वाला है।
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पड़ोसियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। हादसा राकेश कुमार के घर में हुआ। कमरा बंद होने के कारण जोरदार धमाका हो गया। धमाके से घर का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव को हादसे का कारण माना जा रहा है। हालांकि पुलिस तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
उधर, अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर है। चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और गैस की गंध महसूस होते ही तुरंत सुरक्षा उपाय अपनाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
ये हुए हैं घायल
धनवंती पुत्री खैर चंद निवासी गांव शाट तहसील जरी (कुल्लू), मायरा पुत्री जुवैर अहमद, साहिव पत्नी जुवैर अहमद, जुवैर अहमद पुत्र सलीम तीनों निवासी इस्काइलीपुर डाकघर हरगांव तहसील व जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश, कमल देवी पत्नी नरपत, नोख सिंह पुत्र नरपत व नरपत पुत्र हिमुराम तीनों निवासी गांव गोथला डाकघर सोमनाचली तहसील बालीचौकी (मंडी) घायल हुए हैं।
Pages:
[1]