27 से चंडीगढ़ में वन पास पार्किंग सिस्टम, क्यूआर कोड से भी मिलेगा, दोपहिया वाहनों के 250 व चार पहिया के 500 रुपये
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/jagran6-1769263741861_m.webpजागरण संवाददाता, चंडीगढ़। स्मार्टसिटी में 27 जनवरी से ‘एमसी वन पास’ पार्किंग सिस्टम शुरू हो जाएगा। नई व्यवस्था के तहत दोपहिया वाहनों के लिए 250 रुपये और चारपहिया वाहनों के लिए 500 रुपये में मासिक पार्किंग पास उपलब्ध होगा। इससे न केवल रोजाना पार्किंग का झंझट खत्म होगा, बल्कि डिजिटल माध्यमों को भी बढ़ावा मिलेगा।
स्मार्ट और नागरिक-केंद्रित शहरी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में नगर निगम चंडीगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से यह कदम उठाया जा रहा है। पार्किंग स्थलों की पूरी सूची नगर निगम चंडीगढ़ और बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मासिक पार्किंग पास प्राप्त करने के लिए नागरिकों को किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एमसी या बैंक की वेबसाइट, पार्किंग स्थलों या अखबारों में प्रकाशित क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पास प्राप्त किया जा सकेगा।
मासिक पास नगर निगम द्वारा संचालित सभी पार्किंग स्थलों पर मान्य होगा। इनमें एलांते मॉल के सामने सतही पार्किंग, सेक्टर-17, 22 और 35 की पार्किंग, सुखना लेक पार्किंग, सेक्टर-17 की मल्टी-लेवल पार्किंग सहित अन्य अधिसूचित एमसी पार्किंग स्थल शामिल हैं।
निगम अधिकारियों के अनुसार यह पहल शहर की पार्किंग व्यवस्था को सरल, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। भविष्य में चरणबद्ध तरीके से इस पास पार्किंग सिस्टम को शहर के अन्य पार्किंग स्थलों पर भी लागू किया जाएगा, ताकि नागरिकों को एक समान, सुविधाजनक और डिजिटल पार्किंग सुविधा मिल सके।
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि एमसी वन पास पार्किंग सिस्टम स्मार्ट अर्बन मोबिलिटी और कुशल पार्किंग प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से मैनुअल हस्तक्षेप कम होगा, पारदर्शिता बढ़ेगी और आम नागरिकों को अधिक सुविधा मिलेगी।
Pages:
[1]