LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

मेरठ में चाइनीज मांझा बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार, 13 चरखी बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/68216998-1769264092336-1769264100615_m.webp

पुलिस की गिरफ्त में लोकेश।



जागरण संवाददाता, मेरठ। पुलिस की सख्ती के बाद भी शहर में जगह-जगह चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। आरोपित खरीदारों को तलाश कर उन्हें चाइनीज मांझा उपलबब्ध करा रहे है। लिसाड़ी गेट व टीपीनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से ऐसे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है जो खरीदारों को चाइनीज मांझा बेच रहे थे।

आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चाइनीज मांझे की 13 चरखी बरामद की है। पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने गोला कुआं स्थित आजाद रोड पर चाइनीज मांझा बेचते हुए शास्त्रीनगर सेक्टर-11 के रहने वाले खिज्र असलम को गिरफ्तार किया है। असलम के पास से चाइनीज मांझे की पांच चरखी बरामद की है। असलम एक थैले में मांझा रखकर गली में घूम-घूमकर बेच रहा था।

उधर, टीपीनगर थाना पुलिस ने मलियाना स्थित होली चौक के रहने वाले विपुल व चंद्रलोक साबुन गोदाम से लोकेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन दोनों के पास से चाइनीज मांझे की चार-चार चरखी बरामद की है। ये दोनों आरोपित भी बाजार में घूम-घूमकर चाइनीज मांझा बेच रहे थे। लिसाड़ी गेट व टीपीनगर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: मेरठ में चाइनीज मांझा बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार, 13 चरखी बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com